ETV Bharat / state

तेंदुआ तो जिंदा है, लेकिन टाइगर गायब है: सज्जन सिंह वर्मा

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 12:46 PM IST

रैली में शामिल हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने माफिया अभियान पर चुटकी लेते हुए शिवराज सिंह को टाइगर की जगह तेंदुए की उपाधि दे दी.

former-minister-sajjan-singh-verma-targeted-shivraj-singh
सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज पर साधा निशाना

देवास। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं को जमीन में गाड़ने और लटकाने की बात कही थी, जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने माफिया अभियान पर चुटकी लेते हुए शिवराज सिंह चौहान को टाइगर की जगह तेंदुए की उपाधि दी है.

सज्जन सिंह का बयान
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इंदौर आते हैं और वहां पर कहते हैं कि माफिया को जमीन में गाड़ दूंगा. महिलाओं के साथ जिसने अपराध किया उसे लटका दूंगा. शिवराज भैया भिंड, मुरैना, ग्वालियर में रोज लोग मर रहे हैं. माइनिंग अधिकारी और वन अधिकारियों को रोज गोली मारी जा रही है. वहां कभी आपको जाने की जरूरत नहीं पड़ी कि वहां जाकर मैं जमीन में गाड़ दूं, लटका दूं. टाइगर जिंदा है, अरे टाइगर नकली खाल पहने हुए तेंदुआ 3 दिन से घूम रहा है. तेंदुआ तो जिंदा है, लेकिन टाइगर गायब है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

मुरैना शराब कांड: सज्जन सिंह वर्मा बोले CM पर हो मुकदमा दर्ज

दरअसल, कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया, जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कन्नौद पहुंचे. इस दौरान भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर कोसा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में शिवराज सिंह चौहान को टाइगर की बजाय तेंदुआ होने की उपाधि दी.

देवास। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं को जमीन में गाड़ने और लटकाने की बात कही थी, जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने माफिया अभियान पर चुटकी लेते हुए शिवराज सिंह चौहान को टाइगर की जगह तेंदुए की उपाधि दी है.

सज्जन सिंह का बयान
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इंदौर आते हैं और वहां पर कहते हैं कि माफिया को जमीन में गाड़ दूंगा. महिलाओं के साथ जिसने अपराध किया उसे लटका दूंगा. शिवराज भैया भिंड, मुरैना, ग्वालियर में रोज लोग मर रहे हैं. माइनिंग अधिकारी और वन अधिकारियों को रोज गोली मारी जा रही है. वहां कभी आपको जाने की जरूरत नहीं पड़ी कि वहां जाकर मैं जमीन में गाड़ दूं, लटका दूं. टाइगर जिंदा है, अरे टाइगर नकली खाल पहने हुए तेंदुआ 3 दिन से घूम रहा है. तेंदुआ तो जिंदा है, लेकिन टाइगर गायब है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

मुरैना शराब कांड: सज्जन सिंह वर्मा बोले CM पर हो मुकदमा दर्ज

दरअसल, कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया, जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कन्नौद पहुंचे. इस दौरान भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर कोसा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में शिवराज सिंह चौहान को टाइगर की बजाय तेंदुआ होने की उपाधि दी.

Last Updated : Mar 15, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.