देवास। परशुराम जयंती के मौके पर पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने सिविल लाईन पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया के ऊपर भड़के और उनके सामने टेबल ठोंकी. जिसके बाद यह मामला गरमाता गया और राजनीतिक विषय बन गया. जिस पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने पूर्व महापौर की अभद्रता को लेकर घोर निंदा व्यक्त की है.
मनोज राजानी ने कहा की शहर कांगेस अध्यक्ष होने के नाते इस घटना की घोर निंदा करता हूं. उन्होंने कहा की यह कृत्य अपराध की श्रेणी में मानता हूं. यह क्षमा करने योग्य नहीं है. एक ओर कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस, डॉक्टर और कर्मचारी देवदूत बनकर काम कर रहे हैं. उन्होनें कहा की मुझे अफसोस इस बात का है कि पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने भगवान परशुराम को भी नहीं छोड़ा.
उन्होनें कहा की क्या वह खुद भगवान हो गए या अपने आपको भगवान समझने लग गए हैं. उन्होंने कहा की इस समय राजनीतिक लड़ाई नहीं है, वहीं सामाजिक संस्थाओं से लेकर देश के प्रधानमंत्री को सेल्यूट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रात को नशे में जाकर इस प्रकार का कृत्य करना बड़ा निंदनीय है. वहीं उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संयमित रहने के निर्देश दिए हैं और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए.