ETV Bharat / state

CEO की सेवा समाप्ति नहीं करवाई तो छोड़ दूंगा नेतागिरी- पूर्व मंडी अध्यक्ष - सीईओ टीना पंवारव

खातेगांव जनपद सीईओ टीना पंवारव और पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बण्डावाला की फोन पर हुई अभद्र चर्चा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. ऐसे में बण्डावाला ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सीईओ की सेवा समाप्ति की मांग की है.

लक्ष्मीनारायण बण्डावाला
लक्ष्मीनारायण बण्डावाला
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:41 PM IST

देवास। इन दिनों खातेगांव क्षेत्र की नोकरशाही और राजनीति सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. कोरोना काल मे जहां सबका ध्यान जनता की सेवा में होना चाहिए. वहीं, नोकरशाहों के रवैये से आमजन से लेकर जन प्रतिनिधि भी अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं. दरअसल, खातेगांव जनपद सीईओ टीना पंवारव और पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बण्डावाला की फोन पर हुई अभद्र चर्चा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. जिसको लेकर व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर कार्यकर्ता अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. ऐसे में बण्डावाला ने समर्थको के साथ खातेगांव एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सीईओ की सेवा समाप्ति की मांग की.

पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बण्डावाला

मरीजों के इलाज को लेकर किया फोन

दरअसल, पूर्व मंडी अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण बण्डावाला ने मीडिया को बताया कि हमारे गांव में लगभग 50 मरीज रोजाना खांसी बुखार के निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने इलाज करना बंद कर दिया है. इस मामले में जब सीईओ से बात कर रहा था तब गांव के लगभग 50 पेशेंट उनके साथी मेरे साथ मौजूद थे. उन्होंने बताया कि मैं स्पीकर खोलकर बात कर रहा था. मेरा उद्देश्य नहीं था कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जाए, लेकिन वहां जो लोग बैठे थे, वह सहन नहीं कर पाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

निलंबित नहीं कराया तो छोड़ दूंगा नेतागिरी

उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को ट्रांसफर करके जहां भी भेजेंगे इनका व्यवहार में कोई बदलाव नहीं होगा. इनके खिलाफ जांच भी ना हो तत्काल प्रभाव से ऐसे अधिकारियों को निलंबित करें. नेताजी ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं की नेतागिरी छोड़ दूंगा, अगर इस अधिकारी की सेवा समाप्ति कर बाहर नहीं कराया तो.


वैक्सीनेशन पार्ट-3:कमलनाथ का आरोप, वैक्सीनेशन चुनावी जुमला, बीजेपी ने दिया लोगों को धोखा

सीईओ टीना पंवार ने कही ये बात

इस संबंध में खातेगांव जनपद सीईओ टीना पंवार ने बताया कि कल दोपहर में मैंने उनसे फोन पर साधारण बातचीत की. बाद उन्होंने वहां के क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में बात की तो मैंने उनको बताया कि हम शासन के निर्देश अनुसार काम कर रहे हैं, तो शायद वह मेरी बात नहीं समझ सके. वह कुछ और कहना चाह रहे थे और मैं क्वारंटाइन सेंटर के बारे में जवाब दे रही थी, जिसके कारण उन्होंने ऊंची आवाज में बात की मुझसे तो मैंने उनसे यही कहा कि मुझसे इस तरह ऊंची आवाज में बात ना करें. हमारी यही चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि यहां मेडिकल फैसिलिटी के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई.

देवास। इन दिनों खातेगांव क्षेत्र की नोकरशाही और राजनीति सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. कोरोना काल मे जहां सबका ध्यान जनता की सेवा में होना चाहिए. वहीं, नोकरशाहों के रवैये से आमजन से लेकर जन प्रतिनिधि भी अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं. दरअसल, खातेगांव जनपद सीईओ टीना पंवारव और पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बण्डावाला की फोन पर हुई अभद्र चर्चा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. जिसको लेकर व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर कार्यकर्ता अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. ऐसे में बण्डावाला ने समर्थको के साथ खातेगांव एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सीईओ की सेवा समाप्ति की मांग की.

पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बण्डावाला

मरीजों के इलाज को लेकर किया फोन

दरअसल, पूर्व मंडी अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण बण्डावाला ने मीडिया को बताया कि हमारे गांव में लगभग 50 मरीज रोजाना खांसी बुखार के निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने इलाज करना बंद कर दिया है. इस मामले में जब सीईओ से बात कर रहा था तब गांव के लगभग 50 पेशेंट उनके साथी मेरे साथ मौजूद थे. उन्होंने बताया कि मैं स्पीकर खोलकर बात कर रहा था. मेरा उद्देश्य नहीं था कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जाए, लेकिन वहां जो लोग बैठे थे, वह सहन नहीं कर पाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

निलंबित नहीं कराया तो छोड़ दूंगा नेतागिरी

उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को ट्रांसफर करके जहां भी भेजेंगे इनका व्यवहार में कोई बदलाव नहीं होगा. इनके खिलाफ जांच भी ना हो तत्काल प्रभाव से ऐसे अधिकारियों को निलंबित करें. नेताजी ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं की नेतागिरी छोड़ दूंगा, अगर इस अधिकारी की सेवा समाप्ति कर बाहर नहीं कराया तो.


वैक्सीनेशन पार्ट-3:कमलनाथ का आरोप, वैक्सीनेशन चुनावी जुमला, बीजेपी ने दिया लोगों को धोखा

सीईओ टीना पंवार ने कही ये बात

इस संबंध में खातेगांव जनपद सीईओ टीना पंवार ने बताया कि कल दोपहर में मैंने उनसे फोन पर साधारण बातचीत की. बाद उन्होंने वहां के क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में बात की तो मैंने उनको बताया कि हम शासन के निर्देश अनुसार काम कर रहे हैं, तो शायद वह मेरी बात नहीं समझ सके. वह कुछ और कहना चाह रहे थे और मैं क्वारंटाइन सेंटर के बारे में जवाब दे रही थी, जिसके कारण उन्होंने ऊंची आवाज में बात की मुझसे तो मैंने उनसे यही कहा कि मुझसे इस तरह ऊंची आवाज में बात ना करें. हमारी यही चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि यहां मेडिकल फैसिलिटी के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.