देवास। बागली विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक श्याम होलानी का बीमारी के चलते इंदौर के निजी अस्पताल में निधन हो गया. श्याम होलानी ने 76 साल की उम्र तक लोगों की सेवा करते हुए अंतिम सांस ली. बता दें होलानी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को पराजित कर बागली का प्रतिनिधित्व किया था.
![Former Congress MLA Shyam Holani passed away](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-bagli-vidhayakkanidhan-10046-01_10012021173705_1001f_1610280425_768.jpg)
होलानी करीब 15 दिनों से आस्वस्थ थे. उनकी इलाज इंदौर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था. होलानी कांग्रेस में रहते हुए कई बड़े पदों पर आसीन रहे. 1993 में मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष के साथ कुछ दिनों के लिए देवास कांग्रेस अध्यक्ष रहे.
वर्तमान में होलानी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे. होलानी राजनेता के साथ ही एक बड़े समाजसेवी थे और बागली में बड़ा कद रखते थे. होलानी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. सभी पार्टी नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.