देवास। कन्नौद वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत सोनखेड़ी गांव में वन अमले ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी और आरोपी के बीच झड़प हो गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन्यप्राणी की खाल के साथ सागौन की लकड़ी और औजार भी जब्त किए हैं. साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद वर्मा के मुताबिक सोनखेड़ी में मकबूल खान मेवाती के घर सागौन के चिरान और वन्य प्राणी की खाल होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद आरोपी के घर दबिश दी गई. कार्रवाई के दौरान मकबूल खान, अब्दुल खान और शरीफ खान के घर से लकड़ी जब्त किया गया है. वहीं कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने वनरक्षक और अन्य कर्मचारियों के साथ विवाद और झड़प भी की.
सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी पुलिस बल के साथ और डायल-100 मौके पर पहुंची. कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से 8 नग सागौन के चिरान, औजार, हाथ का आरा, कुल्हाड़ी और जंगली खरगोश की खाल जब्त की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और स्टाफ के साथ मारपीट करने के मामले में कन्नौद थाने में एफआई आर दर्ज कराई है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.