देवास। देश में कोरोना वायरस के चलते लगातार चौथी बार लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लकड़ी माफिया इस दौरान भी लकड़ी काटने में नहीं चूक रहे हैं. लॉकडाउन स्थिति के दौरान जंगल क्षेत्र में लकड़ी कटाई के मामले बढ़ गए हैं. पानीगांव वनपरिक्षेत्र की आमखेड़ी बीट में वन अमले ने गश्त के दौरान एक अपराधी को सागौन की लकड़ी काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. जबकि एक अपराधी वन अमले पर पत्थर बाजी करते हुए भाग निकला.
वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि डीएफओ पीएन मिश्रा के निर्देशानुसार सतत जंगल की गस्त कर निगरानी की जा रही है. गश्त के दौरान सागवान की इमारती लकड़ी काटते हुए ग्राम सोनखेड़ी निवासी गुड्डा पिता हबीब खां को वन अमले ने लकड़ी काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसका एक साथी पत्थरबाजी करते हुए जंगल से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है.
आरोपी से सागौन की इमारती लकड़ी 4 नग जब्त की गई है जिसकी बाजार की कीमत 7 हजार 200 रुपये और एक कुल्हाड़ी जब्त कर कार्रवाई की गई. आरोपी गुड्डा पिता हबीब खां को खातेगांव कोर्ट में पेश किया गया. लॉकडाउन के कारण गुड्डा को जमानत पर छोड़ा गया है.
इससे पहले भी वन अमले ने सोनखेड़ी के दो आरोपियों को पकड़कर दो मोटरसाइकिल जब्त की थी. कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान, श्रीमती उषा रावत तूफान सिंह और जालम सिंह मौजूद रहे.