ETV Bharat / state

वन विभाग ने सागौन की लकड़ी काटते आरोपी को पकड़ा, दूसरा भागने में कामयाब - Panigaon Forest Range Amkhedi Beat

देश में कोरोना वायरस के चलते लगातार चौथी बार लॉकडाउन जारी है. लेकिन लकड़ी माफिया इस दौरान भी लकड़ी काटने में नहीं चूक रहे हैं. जंगल में लकड़ी कटाई के मामले बढ़ गए हैं. पानीगांव वनपरिक्षेत्र की आमखेड़ी बीट में वन अमले ने गश्त के दौरान एक तस्कर को सागौन की लकड़ी काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

A criminal caught cutting teak wood in Dewas district
देवास जिले में सागौन की लकड़ी काटते एक अपराधी पकड़ाया
author img

By

Published : May 18, 2020, 6:07 PM IST

देवास। देश में कोरोना वायरस के चलते लगातार चौथी बार लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लकड़ी माफिया इस दौरान भी लकड़ी काटने में नहीं चूक रहे हैं. लॉकडाउन स्थिति के दौरान जंगल क्षेत्र में लकड़ी कटाई के मामले बढ़ गए हैं. पानीगांव वनपरिक्षेत्र की आमखेड़ी बीट में वन अमले ने गश्त के दौरान एक अपराधी को सागौन की लकड़ी काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. जबकि एक अपराधी वन अमले पर पत्थर बाजी करते हुए भाग निकला.

A criminal caught cutting teak wood in Dewas district
देवास जिले में सागौन की लकड़ी काटते एक तस्कर गिरफ्तार

वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि डीएफओ पीएन मिश्रा के निर्देशानुसार सतत जंगल की गस्त कर निगरानी की जा रही है. गश्त के दौरान सागवान की इमारती लकड़ी काटते हुए ग्राम सोनखेड़ी निवासी गुड्डा पिता हबीब खां को वन अमले ने लकड़ी काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसका एक साथी पत्थरबाजी करते हुए जंगल से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है.

आरोपी से सागौन की इमारती लकड़ी 4 नग जब्त की गई है जिसकी बाजार की कीमत 7 हजार 200 रुपये और एक कुल्हाड़ी जब्त कर कार्रवाई की गई. आरोपी गुड्डा पिता हबीब खां को खातेगांव कोर्ट में पेश किया गया. लॉकडाउन के कारण गुड्डा को जमानत पर छोड़ा गया है.

इससे पहले भी वन अमले ने सोनखेड़ी के दो आरोपियों को पकड़कर दो मोटरसाइकिल जब्त की थी. कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान, श्रीमती उषा रावत तूफान सिंह और जालम सिंह मौजूद रहे.

देवास। देश में कोरोना वायरस के चलते लगातार चौथी बार लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लकड़ी माफिया इस दौरान भी लकड़ी काटने में नहीं चूक रहे हैं. लॉकडाउन स्थिति के दौरान जंगल क्षेत्र में लकड़ी कटाई के मामले बढ़ गए हैं. पानीगांव वनपरिक्षेत्र की आमखेड़ी बीट में वन अमले ने गश्त के दौरान एक अपराधी को सागौन की लकड़ी काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. जबकि एक अपराधी वन अमले पर पत्थर बाजी करते हुए भाग निकला.

A criminal caught cutting teak wood in Dewas district
देवास जिले में सागौन की लकड़ी काटते एक तस्कर गिरफ्तार

वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि डीएफओ पीएन मिश्रा के निर्देशानुसार सतत जंगल की गस्त कर निगरानी की जा रही है. गश्त के दौरान सागवान की इमारती लकड़ी काटते हुए ग्राम सोनखेड़ी निवासी गुड्डा पिता हबीब खां को वन अमले ने लकड़ी काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसका एक साथी पत्थरबाजी करते हुए जंगल से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है.

आरोपी से सागौन की इमारती लकड़ी 4 नग जब्त की गई है जिसकी बाजार की कीमत 7 हजार 200 रुपये और एक कुल्हाड़ी जब्त कर कार्रवाई की गई. आरोपी गुड्डा पिता हबीब खां को खातेगांव कोर्ट में पेश किया गया. लॉकडाउन के कारण गुड्डा को जमानत पर छोड़ा गया है.

इससे पहले भी वन अमले ने सोनखेड़ी के दो आरोपियों को पकड़कर दो मोटरसाइकिल जब्त की थी. कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान, श्रीमती उषा रावत तूफान सिंह और जालम सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.