ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, इंदौर और देवास हुए बारिश से तरबतर - Indore

प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली. कई जिलों में जमकर बारिश हुई, इनमें इंदौर और देवास भी शामिल हैं. वहीं बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी.

बारिश में भरे नाले
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 9:36 AM IST

इंदौर/देवास। देश के कई राज्यों में मानसूम ने दस्तक दे दी है. जहां बारिश लोगों को गर्मी से निजात दिला रही है, वहीं परेशानियों का सबब भी बन रही है. इंदौर में भी सोमवार शाम को तेज बारिश होने से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

RAIN,MONSOON
घरों में भरा पानी

देवास में खुली प्रशासन की पोल
देवास जिले के खातेगांव-कन्नौद तहसील के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. कन्नौद तहसील के कुसमानिया-बिजवाड मार्ग स्थित गांव सेतीखेड़ा के ऊपरी हिस्से में बारिश तेज होने से नदी-नाले उफान पर आ गए. बता दें कि मानसून की पहली बारिश में ही प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है.

बारिश में परेशान हुए लोग


⦁ अचानक बदला मौसम
⦁ डेढ़ घंटे तक जमकर हुई बारिश
⦁ लोगों के चेहरे खिले
⦁ परेशानी का कारण भी बनी बारिश
⦁ कई क्षेत्रों में घुटनों तक भरा पानी
⦁ लोगों के घरों में घुसा पानी
⦁ यातायात में हुई परेशानी
⦁ विजय नगर क्षेत्र सहित मल्हारगंज क्षेत्र की कई कॉलोनियां हुईं प्रभावित

इंदौर/देवास। देश के कई राज्यों में मानसूम ने दस्तक दे दी है. जहां बारिश लोगों को गर्मी से निजात दिला रही है, वहीं परेशानियों का सबब भी बन रही है. इंदौर में भी सोमवार शाम को तेज बारिश होने से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

RAIN,MONSOON
घरों में भरा पानी

देवास में खुली प्रशासन की पोल
देवास जिले के खातेगांव-कन्नौद तहसील के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. कन्नौद तहसील के कुसमानिया-बिजवाड मार्ग स्थित गांव सेतीखेड़ा के ऊपरी हिस्से में बारिश तेज होने से नदी-नाले उफान पर आ गए. बता दें कि मानसून की पहली बारिश में ही प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है.

बारिश में परेशान हुए लोग


⦁ अचानक बदला मौसम
⦁ डेढ़ घंटे तक जमकर हुई बारिश
⦁ लोगों के चेहरे खिले
⦁ परेशानी का कारण भी बनी बारिश
⦁ कई क्षेत्रों में घुटनों तक भरा पानी
⦁ लोगों के घरों में घुसा पानी
⦁ यातायात में हुई परेशानी
⦁ विजय नगर क्षेत्र सहित मल्हारगंज क्षेत्र की कई कॉलोनियां हुईं प्रभावित

Intro:एंकर -इंदौर मे अचानक से मौसम ने परिवर्तन हुआ और जमकर बारिश हुई , बारिश होने के कारण एक से डेढ़ घण्टे तक जमकर बारिश हुई और इस दौरान कई क्षेत्रों में पानी में भी भरा गया। Body:वीओ - इंदौर में अचानक से शाम को हुई बारिश से कई क्षेत्रों में पानी भरा गया , इंदौर में अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ और जमकर पानी गिरा , तकरीबम एक से डेढ़ घण्टे तक जमकर इंदौर में पानी गिरा ,पानी गिरने के कारण कई क्षेत्रो में पानी भी भरा गया , जिनमे विजय नगर क्षेत्र की कई कालोनियों के साथ ही मल्हारगंज क्षेत्र की कई कालोनियां शामिल थी , और कई जगहों पर तो यह हालत बन गई कि घुटने घुटने तक पानी भरा गया , वही एक बार फिर निगम की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए क्योकि जरा से पानी में ही कई जगहों पर पानी भरा गया ।

शॉट्स ---Conclusion:वीओ - इंदौर में एक बार फिर जरा से बारिश से ही कई क्षेत्रों के पानी भरा गया , और यदि यही बारिश चार से पांच घण्टे तक जारी रहती तो कई क्षेत्रों में निगम को बचाव कार्य के लिए जुटना पड़ता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.