इंदौर/देवास। देश के कई राज्यों में मानसूम ने दस्तक दे दी है. जहां बारिश लोगों को गर्मी से निजात दिला रही है, वहीं परेशानियों का सबब भी बन रही है. इंदौर में भी सोमवार शाम को तेज बारिश होने से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
देवास में खुली प्रशासन की पोल
देवास जिले के खातेगांव-कन्नौद तहसील के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. कन्नौद तहसील के कुसमानिया-बिजवाड मार्ग स्थित गांव सेतीखेड़ा के ऊपरी हिस्से में बारिश तेज होने से नदी-नाले उफान पर आ गए. बता दें कि मानसून की पहली बारिश में ही प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है.
⦁ अचानक बदला मौसम
⦁ डेढ़ घंटे तक जमकर हुई बारिश
⦁ लोगों के चेहरे खिले
⦁ परेशानी का कारण भी बनी बारिश
⦁ कई क्षेत्रों में घुटनों तक भरा पानी
⦁ लोगों के घरों में घुसा पानी
⦁ यातायात में हुई परेशानी
⦁ विजय नगर क्षेत्र सहित मल्हारगंज क्षेत्र की कई कॉलोनियां हुईं प्रभावित