ETV Bharat / state

देवासः पटाखा दुकान में आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप - पटाखा दुकान में लगी आग

देवास में एक पटाखा दुकान में आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पता चला कि आग जितनी भीषण समझी जा रही थी. उतनी थी नहीं जिसे दुकानदारों ने ही बुझा दिया.

पटाखा दुकान देवास
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 2:19 PM IST

देवास। शहर के नयापुरा क्षेत्र स्थित मांगीलाल छगनीराम फायर वर्क्स पटाखे की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई. लेकिन बाद में पता चला कि आग जितनी भीषण समझी जा रही थी. उतनी थी नहीं. जिसे दुकान मालिक ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बुझा लिया.

देवास में पटाखा दुकान में आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप

मौके पर पहुंचे देवास एसडीएम को पटाखे की दुकान में अधिक मात्रा में पटाखे मिले. जिसपर एसडीएम ने दुकानदार को फटकारते हुए दुकान सील कर दी. देवास एसडीएम अरविन्द चौहान ने कहा कि विस्फोटक अधिनियम के तहत दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

एसडीएम ने कहा कि कहा कि शहर के बीचोबीच स्थित रहवासी इलाके में अधिक मात्रा में पटाखे पाए जाना दुकानदार की बड़ी लापरवाही है. क्योंकि इससे किसी भी वक्त को भी बड़ा हादसा हो सकता है.

देवास। शहर के नयापुरा क्षेत्र स्थित मांगीलाल छगनीराम फायर वर्क्स पटाखे की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई. लेकिन बाद में पता चला कि आग जितनी भीषण समझी जा रही थी. उतनी थी नहीं. जिसे दुकान मालिक ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बुझा लिया.

देवास में पटाखा दुकान में आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप

मौके पर पहुंचे देवास एसडीएम को पटाखे की दुकान में अधिक मात्रा में पटाखे मिले. जिसपर एसडीएम ने दुकानदार को फटकारते हुए दुकान सील कर दी. देवास एसडीएम अरविन्द चौहान ने कहा कि विस्फोटक अधिनियम के तहत दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

एसडीएम ने कहा कि कहा कि शहर के बीचोबीच स्थित रहवासी इलाके में अधिक मात्रा में पटाखे पाए जाना दुकानदार की बड़ी लापरवाही है. क्योंकि इससे किसी भी वक्त को भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Intro:फटाखे की दुकान पर आग लगने की सूचना मिलने पर हड़कम्प मच गया Body:देवास-अल्प सुबह नयापुरा क्षेत्र में स्थित मांगीलाल छगनीराम फायर वर्क्स नामक फटाखे की दुकान पर आग लगने की सूचना मिलने पर हड़कम्प मच गया । सूचना मिलने पर नगर निगम की दमकल CSP, कोतवाली टी आई व SDM व भारी पुलिस मौके पर पहूँची तो पता चला,कि वाशिंग मशीन में मामूली आग लगी थी, जिसे दुकान मालिक ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बुझा लिया।पर इन सबके बीच जैसे ही SDM अरविंद चौहान पटाखे की दूकान में पुलिस के साथ जैसे ही दुकान में पहुचे तो दूकान में मात्रा से अधिक पटाखे देख कर दंग रह गए....जो पटाखे शहर के बाहर स्थित गोडाउन में रखे होना चाहिए, वो शहर के बीचोबीच स्थित रहवासी इलाके में रखे हुए पाए । जब इतने पटाखे दूकान के अंदर रखे हुए SDM ने देखे तो दूकान मालिक को जमकर फटकार लगाते हुए तुरन्त दूकान के वो कमरे जिसमे पटाखे रखे हुए थे, सील करने के निर्देश देकर सील करवा दिया । SDM अरविन्द चौहान ने खुद कैमरे के सामने कहा, कि रहवासी क्षेत्र में पटाखे डम्प करके रखे हुए थे, गलती पायी गयी है, और दूकान को सील कर दिया गया है । साथ ही SDM ने यह भी कहा,कि आग बड़ा रूप ले लेती तो निश्चित तौर पर बड़ा हादसा हो सकता था । फिलहाल SDM अरविन्द चौहान ने विस्फोटक अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही ।

बाईट 1 अरविंद चौहान ( SDM देवास)Conclusion:फटाखे की दुकान पर आग लगने की सूचना मिलने पर हड़कम्प मच गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.