देवास। शहर के नयापुरा क्षेत्र स्थित मांगीलाल छगनीराम फायर वर्क्स पटाखे की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई. लेकिन बाद में पता चला कि आग जितनी भीषण समझी जा रही थी. उतनी थी नहीं. जिसे दुकान मालिक ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बुझा लिया.
मौके पर पहुंचे देवास एसडीएम को पटाखे की दुकान में अधिक मात्रा में पटाखे मिले. जिसपर एसडीएम ने दुकानदार को फटकारते हुए दुकान सील कर दी. देवास एसडीएम अरविन्द चौहान ने कहा कि विस्फोटक अधिनियम के तहत दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम ने कहा कि कहा कि शहर के बीचोबीच स्थित रहवासी इलाके में अधिक मात्रा में पटाखे पाए जाना दुकानदार की बड़ी लापरवाही है. क्योंकि इससे किसी भी वक्त को भी बड़ा हादसा हो सकता है.