देवास। बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. देवास एसपी ने बताया कि सांसद पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एसपी चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक सांसद पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दीवार तोड़ने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई. इसके बाद एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने मामले में जांच के निर्देश कर मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है.
क्या था मामला
देवास में भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और उनके समर्थकों ने गुंडागर्दी करते हुए रात में अति संवेदनशील क्षेत्र की निर्माणाधीन पुलिस चौकी की दीवार को तोड़ दिया था. पुलिस ने इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की. जिसमें सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी अपने समर्थकों के साथ खुद चौकी तुड़वाते नजर आ रहे हैं.