देवास। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश के बाद पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसक बाद शहरों में मजदूरी करने वाले मजदूरों की शामत आ गई है.
लॉकडाउन के कारण जिले के बागली तहसील के रहने वाले कुछ मजदूर इंदौर से भूखे-प्यासे पैदल ही अपने गांव की ओर निकल पड़े. इस दौरान चापड़ा चौराहे पर चौकी प्रभारी की नजर इन मजदूरों पर पड़ी तो क्षेत्र के समाजसेवियों की सहायता से उन्हें खाना खिलाया. इसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें गाड़ी में बिठाकर आगे के लिए रवाना किया. इसके अलावा क्षेत्र के कुछ जरूरतमंदों को राशन और सब्जी मुहैया कराया गया है.