देवास। भारी बारिश के कारण मध्यप्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. नदी नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते देवास कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय द्वारा सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की थी. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण अब तक ढाई सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं बारिश किसानों पर भी कहर बरपा रही है.
नर्मदा नदी के किनारे बसे आधा दर्जन से अधिक गांवों जलमग्न हो गए हैं. वहीं किसानों के खेतों में पानी घुसने से मक्का और सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. वहीं जो फसल बची है उसमें कीड़े लगने का खतरा पैदा हो गया है.
मौसम विभाग ने 32 जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 18 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट और 20 जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वहीं पिछले 3 दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते देवास कलेक्टर श्रीकांत पाण्ड्य द्वारा सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की थी.