ETV Bharat / state

सोयाबीन की कच्ची फसल काटने को मजबूर किसान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - worried

देवास जिले में किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो रही है. सोयाबीन की फसल में दाने नहीं आने से किसान मजबूरी में कच्ची फसल को ही काट रहे हैं. फसल बर्बादी पर किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. स्थानीय विधायक ने सर्वे कराने का आश्वासन भी दिया था लेकिन  सरकार का कोई अधिकारी अभी तक किसानों के पास नहीं पहुंचा है.

सोयाबीन की कच्ची फसल काटने को मजबूर किसान
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:37 PM IST

देवास। जिले में सोयाबीन की फसल बर्बाद हो जाने से किसान हालत खराब है. सोयाबीन की फसल में दाने नहीं आने से किसान कच्ची फसल काटने को मजबूर है. हाटपिपल्या क्षेत्र के किसानों ने सोयबीन फसल बर्बाद होने पर स्थानीय विधायक मनोज चौधरी को भी अवगत कराया था. जहां विधायक ने सर्वे कर किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया है. लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने फसलों का सर्वे नहीं किया है.

सोयाबीन की कच्ची फसल काटने को मजबूर किसान
देवास जिले के हाटपीपल्या तहसील के कई गावों में सोयाबीन की फसल खराब हो रही है. विधायक मनोज चौधरी ने निरीक्षण कर आश्वासन दिया है कि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. जिससे किसान बेहद चिंतित हैं. जिससे क्षेत्र के किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर सोयाबीन की बुवाई की है. फसल पर कई दवाओं का छिड़काव भी कर चुके हैं. लेकिन फसल में दाने नहीं आने से फसल को मजदूर लगाकर काटना पड़ रहा है. जिनकी मजदूरी तीन सौ रुपये प्रति व्यक्ति है. फसल पर बहुत लागत लग चुकी है. यदि मुआवजा नहीं मिलता है तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे.

देवास। जिले में सोयाबीन की फसल बर्बाद हो जाने से किसान हालत खराब है. सोयाबीन की फसल में दाने नहीं आने से किसान कच्ची फसल काटने को मजबूर है. हाटपिपल्या क्षेत्र के किसानों ने सोयबीन फसल बर्बाद होने पर स्थानीय विधायक मनोज चौधरी को भी अवगत कराया था. जहां विधायक ने सर्वे कर किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया है. लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने फसलों का सर्वे नहीं किया है.

सोयाबीन की कच्ची फसल काटने को मजबूर किसान
देवास जिले के हाटपीपल्या तहसील के कई गावों में सोयाबीन की फसल खराब हो रही है. विधायक मनोज चौधरी ने निरीक्षण कर आश्वासन दिया है कि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. जिससे किसान बेहद चिंतित हैं. जिससे क्षेत्र के किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर सोयाबीन की बुवाई की है. फसल पर कई दवाओं का छिड़काव भी कर चुके हैं. लेकिन फसल में दाने नहीं आने से फसल को मजदूर लगाकर काटना पड़ रहा है. जिनकी मजदूरी तीन सौ रुपये प्रति व्यक्ति है. फसल पर बहुत लागत लग चुकी है. यदि मुआवजा नहीं मिलता है तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे.
Intro:सोयाबीन की फसल काटकर मवेशियों को खिला रहे हैं किसान

देवास जिले के हाटपीपल्या तहसील के अनेक गांव में सोयाबीन की फसल में नहीं आया फल

सैकड़ों बीघा सोयाबीन की फसल हो गई चौपट

देवास जिले के हाटपीपल्या तहसील ऐसे कई गांव जैसे विजयनगर मेंडिया धनोरी बढ़िया मांडू इस्लामनगर हीरापुर आदि कई गांव में सोयाबीन की फसल किसानों के खेतों में सैकड़ों बीघा फसल में फल नहीं लगने से किसान काफी चिंतित हो गया है !

और अब सोयाबीन की फसल को काटकर मवेशियों को खिला रहे है !

किसान घनश्याम पाटीदार एवं ललीता बाई ने बताया की फसल में फल नहीं आने के कारण अब काट कर मवेश्यो को खिला रहे है !

हमने कर्ज लेकर तो कहीं 1 क्विंटल के 2 क्विंटल फसल आने पर साहूकारों को सोयाबीन देने का कहा था लेकिन अब प्रकृति की मार से काफी चिंतित है !

मामले की जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने भी क्षेत्र का दौरा किया था और सर्वे करवाने का आश्वासन दिया था !

लेकिन अभी तक क्षेत्र में कोई भी कृषि अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है !

अब क्षेत्र के किसान सर्वे करने की मांग एवं मुआवजे की मांग प्रशासन से कर रहे हैं !

विजवल
बाइट ललिता बाई
बाइट घनश्याम पाटीदार किसानBody:सोयाबीन की फसल काटकर मवेशियों को खिला रहे हैं किसान

देवास जिले के हाटपीपल्या तहसील के अनेक गांव में सोयाबीन की फसल में नहीं आया फल

सैकड़ों बीघा सोयाबीन की फसल हो गई चौपट

देवास जिले के हाटपीपल्या तहसील ऐसे कई गांव जैसे विजयनगर मेंडिया धनोरी बढ़िया मांडू इस्लामनगर हीरापुर आदि कई गांव में सोयाबीन की फसल किसानों के खेतों में सैकड़ों बीघा फसल में फल नहीं लगने से किसान काफी चिंतित हो गया है !

और अब सोयाबीन की फसल को काटकर मवेशियों को खिला रहे है !

किसान घनश्याम पाटीदार एवं ललीता बाई ने बताया की फसल में फल नहीं आने के कारण अब काट कर मवेश्यो को खिला रहे है !

हमने कर्ज लेकर तो कहीं 1 क्विंटल के 2 क्विंटल फसल आने पर साहूकारों को सोयाबीन देने का कहा था लेकिन अब प्रकृति की मार से काफी चिंतित है !

मामले की जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने भी क्षेत्र का दौरा किया था और सर्वे करवाने का आश्वासन दिया था !

लेकिन अभी तक क्षेत्र में कोई भी कृषि अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है !

अब क्षेत्र के किसान सर्वे करने की मांग एवं मुआवजे की मांग प्रशासन से कर रहे हैं !

विजवल
बाइट ललिता बाई
बाइट घनश्याम पाटीदार किसानConclusion:सोयाबीन की फसल काटकर मवेशियों को खिला रहे हैं किसान

देवास जिले के हाटपीपल्या तहसील के अनेक गांव में सोयाबीन की फसल में नहीं आया फल

सैकड़ों बीघा सोयाबीन की फसल हो गई चौपट

देवास जिले के हाटपीपल्या तहसील ऐसे कई गांव जैसे विजयनगर मेंडिया धनोरी बढ़िया मांडू इस्लामनगर हीरापुर आदि कई गांव में सोयाबीन की फसल किसानों के खेतों में सैकड़ों बीघा फसल में फल नहीं लगने से किसान काफी चिंतित हो गया है !

और अब सोयाबीन की फसल को काटकर मवेशियों को खिला रहे है !

किसान घनश्याम पाटीदार एवं ललीता बाई ने बताया की फसल में फल नहीं आने के कारण अब काट कर मवेश्यो को खिला रहे है !

हमने कर्ज लेकर तो कहीं 1 क्विंटल के 2 क्विंटल फसल आने पर साहूकारों को सोयाबीन देने का कहा था लेकिन अब प्रकृति की मार से काफी चिंतित है !

मामले की जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने भी क्षेत्र का दौरा किया था और सर्वे करवाने का आश्वासन दिया था !

लेकिन अभी तक क्षेत्र में कोई भी कृषि अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है !

अब क्षेत्र के किसान सर्वे करने की मांग एवं मुआवजे की मांग प्रशासन से कर रहे हैं !

विजवल
बाइट ललिता बाई
बाइट घनश्याम पाटीदार किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.