देवास। एक तो कोरोना कहर और दूसरा समय पर बारिश ना होने से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. समय पर बारिश नहीं होने की वजह से हाटपीपल्या तहसील के कई गांवों के किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर चिलखी और ग्यारसपुरा गांव के किसानों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में हाटपीपल्या तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुभाष सोनेर को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन को लेकर एक किसान ने कहा है कि किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो रही है, जिसमे किसानों की फसल का 100 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है, जिसके चलते क्षेत्र के किसान दुखी हैं. किसानों ने मांग की है कि फसलों का विधिवत सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए.