देवास। प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने 10 माह पूरे कर लिए है लेकिन किसानों की समस्याएं जस की तस है. बार-बार किसानों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इसी क्रम में जिले की खातेगांव तहसील की मंडी परिसर में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार को उसके याद दिलाए और भारी बारिश के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की.
प्रदर्शन के दौरान किसान कलेक्टर को बुलाने की मांग करते रहे. लेकिन उनकी जगह एसडीएम संतोष तिवारी ने जाकर किसानों से मुलाकात की. एसडीएम ने जल्द मांगे पूरी करने का आश्वसान दिया. जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.
किसान नेता लक्ष्मीनारायण गौरा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो सड़क पर उतरकर चक्काजाम करेंगे. उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के चलते फसलें खराब हो गई है. बावजूद इसके अभी तक सरकार की तरफ से किसानों की कोई मदद नहीं की गई है. अगर 24 अक्टूबर तक मांगे पूरी नहीं होती तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.