देवास। बागली उदयनगर थाना क्षेत्र में एक कंप्यूटर संचालक के ग्राम पंचायतों के फर्जी लेटर हेड बनाकर गलत तरीके से उपयोग करने की शिकायत मिली है. जिसकी जानकारी लगते ही उदयनगर तहसीलदार ने दुकान सील कर उपकरण जब्त कर लिए हैं.
उदयनगर तहसील के श्यामपुरा, पांडूतालाब ,कनाड, सीतापुरी के सचिव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराने के बाद उदयनगर तहसीलदार ने दुकान पर पहुंचकर उपकरण जब्त करने की कार्रवाई की है.
दरअसल उदयनगर थाना के पाण्डुतालब गांव में साक्षी कंप्यूटर सेंटर पर 6 ग्राम पंचायतों के फर्जी लेटर हेड पाए गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी गई है.