ETV Bharat / state

ATM उखाड़ रहे बदमाश CCTV कैमरे में हुए कैद, गार्ड के शोर मचाने पर भागे - ATM theft case in Dewas

देवास जिले में एसबीआई के एटीएम को कुछ बदमाशों ने चेन से बांधकर उखाड़ने की कोशिश की, हालांकि वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. ये पूरा वाकया मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

failed attempt to pull out an ATM machine captured in CCTV in dewas
एटीएम में चोरी का मामला
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:19 PM IST

देवास। बीती रात एसबीआई के एटीएम को कुछ बदमाशों ने चेन से बांधकर उखाड़ने की कोशिश की, बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस के मुताबिक घटना एबी रोड स्थित जुनेजा इलेक्ट्रॉनिक के पास लगे ATM की है. अज्ञात आरोपियों द्वारा सफेद रंग की टवेरा कार से जंजीर की मदद से ATM को उखाड़ने का विफल प्रयास CCTV कैमरे में कैद हो गया.

एटीएम में चोरी का मामला

जब ATM को अज्ञात आरोपी कार से खींच रहे थे, उसी दौरान गार्ड ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से बदमाश मौके से फरार हो गए. CSP अनिल सिंह राठौर ने बताया कि, फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही गार्ड के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर जांच शुरू कर दी है.

देवास। बीती रात एसबीआई के एटीएम को कुछ बदमाशों ने चेन से बांधकर उखाड़ने की कोशिश की, बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस के मुताबिक घटना एबी रोड स्थित जुनेजा इलेक्ट्रॉनिक के पास लगे ATM की है. अज्ञात आरोपियों द्वारा सफेद रंग की टवेरा कार से जंजीर की मदद से ATM को उखाड़ने का विफल प्रयास CCTV कैमरे में कैद हो गया.

एटीएम में चोरी का मामला

जब ATM को अज्ञात आरोपी कार से खींच रहे थे, उसी दौरान गार्ड ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से बदमाश मौके से फरार हो गए. CSP अनिल सिंह राठौर ने बताया कि, फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही गार्ड के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर जांच शुरू कर दी है.

Intro:चोरों ने SBI ATM को तोड़ने का किया प्रयास, कैश लूटने में रहे विफल......

ATM को उखाड़ने का विफल प्रयास ATM में लगे CCTV कैमरो में कैद हो गयाBody:Note-ready to publish pkg news

देवास-शहर के बीच स्थित कालोनी बाग में एसबीआई एटीएम में अज्ञात चोरों ने अल्प सुबह चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार घटना एबी रोड जुनेजा इलेक्ट्रॉनिक के निकट एसबीआई बैंक के पास ATM की है। वही इन अज्ञात आरोपियों द्वारा सफेद रंग की टवेरा कार से जंजीर की मदद से ATM को उखाड़ने का विफल प्रयास ATM में लगे CCTV कैमरो में कैद हो गया।वही जब ATM मशीन को अज्ञात आरोपी कार से खींच रहे थे उसी दौरान ATM गार्ड द्वारा शोर मचाने पर यह सभी ATM तोड़ने की वारदात में विफल रहे और भाग खड़े हुए।शहर CSP अनिल सिंह राठौर ने मीडिया को बताया कि सुचना मिली की ATM में चोरी की नियत से कुछ अज्ञात लोग आए तो थे लेकिन ATM गार्ड देखकर भाग निकले है,वही ATM के CCTV कैमरे के फूटज में कुछ संदिग्ध कैद हुए है फिलहाल ATM मशीन से एक रूपये की भी चोरी नही हुई है।ATM गार्ड के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाईट 01 अनिल राठौर (CSP देवास पुलिस)
Conclusion:चोरों ने SBI ATM को तोड़ने का किया प्रयास, कैश लूटने में रहे विफल......


ATM को उखाड़ने का विफल प्रयास ATM में लगे CCTV कैमरो में कैद हो गया....

चोरों ने SBI ATM को तोड़ने का किया प्रयास, कैश लूटने में रहे विफल.....
Last Updated : Jan 13, 2020, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.