देवास। जिले के कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग ने शराब माफिया से करीब 1 लाख की 30 लीटर देसी लाहन जब्त किया है.
1 लाख की 30 लीटर शराब जब्त
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिले में देशी, विदेशी मदिरा और हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर बेचने वाले लोगों पर आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है. कंट्रोल रूम प्रभारी आर पी दुबे , सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी सीएम हेल्प लाइन के जरिए अवैध निर्माण की सूचना मिली थी.
मुरैना में शराब तस्कर के कब्जे से 30 हजार की शराब जब्त
आबकारी विभाग ने लाहन किया नष्ट
प्रदेश आबकारी अधिनियमम 1915 की धारा 34(1) क के तहत 04 प्रकरण कायम किए गए है. मामले में 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 3000 किलो महुआ लाहन सहित 20 पाव देसी प्लेन मदिरा जब्त किया गया. मदिरा और लाहन का बाजार मूल्य 1 लाख 87 हजार 700 रुपए है. विभाग ने मौके से लहान नष्ट भी किया.