देवास। प्रदेशभर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त आदेश पर भू- माफिया समेत अन्य अपराधियों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में देवास की बुजुर्ग महिला नूर बानो ने अपनी दुकान पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए लिखित शिकायत की थी. जिस पर कलेक्टर, SP ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को उसकी दुकान वापस दिलवाई है.
ये है पूरा मामला
जिले में बीते दिनों बत्ती चौराहा के पास स्थित एक दुकान पर दस हजार के इनामी बदमाश सलीम ने कब्जा कर रखा था. जिसकी लिखित शिकायत महिला ने अपनी दुकान के सभी दस्तावेजों के साथ कलेक्टर, SP को दी थी. शिकायत मिलते ही कलेक्टर, SP ने जिला प्रशासन की टीम को भेजा, जिसके बाद पीड़ित महिला को उसकी दुकान का कब्जा दिलवाया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कमलनाथ सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही जिला प्रशासन का भी धन्यवाद किया है. बुजूर्ग महिला को अपनी दुकान का कब्जा मिलते ही वह अपनी दुकान पर सुकून से बैठी और हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया.