ETV Bharat / state

22 साल बाद दुकान पर बुजुर्ग महिला को मिला कब्जा, सीएम का जताया आभार - removal of illegal possession

देवास जिले में बुजुर्ग महिला की दुकान पर कुछ बदमाशों ने कब्जा कर रखा था, जिसकी महिला ने लिखित शिकायत की थी. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला को उसकी दुकान का कब्जा दिलवाया. दुकान वापस पाकर पीड़ित महिला ने सीएम कमलनाथ आभार जताया.

Aggrieved elderly woman thanked Kamal Nath Sarkar
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कमलनाथ सरकार का किया धन्यवाद
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 10:28 PM IST

देवास। प्रदेशभर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त आदेश पर भू- माफिया समेत अन्य अपराधियों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में देवास की बुजुर्ग महिला नूर बानो ने अपनी दुकान पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए लिखित शिकायत की थी. जिस पर कलेक्टर, SP ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को उसकी दुकान वापस दिलवाई है.

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कमलनाथ सरकार का किया धन्यवाद

ये है पूरा मामला

जिले में बीते दिनों बत्ती चौराहा के पास स्थित एक दुकान पर दस हजार के इनामी बदमाश सलीम ने कब्जा कर रखा था. जिसकी लिखित शिकायत महिला ने अपनी दुकान के सभी दस्तावेजों के साथ कलेक्टर, SP को दी थी. शिकायत मिलते ही कलेक्टर, SP ने जिला प्रशासन की टीम को भेजा, जिसके बाद पीड़ित महिला को उसकी दुकान का कब्जा दिलवाया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कमलनाथ सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही जिला प्रशासन का भी धन्यवाद किया है. बुजूर्ग महिला को अपनी दुकान का कब्जा मिलते ही वह अपनी दुकान पर सुकून से बैठी और हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया.

देवास। प्रदेशभर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त आदेश पर भू- माफिया समेत अन्य अपराधियों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में देवास की बुजुर्ग महिला नूर बानो ने अपनी दुकान पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए लिखित शिकायत की थी. जिस पर कलेक्टर, SP ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को उसकी दुकान वापस दिलवाई है.

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कमलनाथ सरकार का किया धन्यवाद

ये है पूरा मामला

जिले में बीते दिनों बत्ती चौराहा के पास स्थित एक दुकान पर दस हजार के इनामी बदमाश सलीम ने कब्जा कर रखा था. जिसकी लिखित शिकायत महिला ने अपनी दुकान के सभी दस्तावेजों के साथ कलेक्टर, SP को दी थी. शिकायत मिलते ही कलेक्टर, SP ने जिला प्रशासन की टीम को भेजा, जिसके बाद पीड़ित महिला को उसकी दुकान का कब्जा दिलवाया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कमलनाथ सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही जिला प्रशासन का भी धन्यवाद किया है. बुजूर्ग महिला को अपनी दुकान का कब्जा मिलते ही वह अपनी दुकान पर सुकून से बैठी और हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया.

Intro:देवास-कमलनाथ साहब जी को हाथ जोड़कर धन्यवाद......

मेरे पति की मेहनत की कमाई की दुकान का कब्जा वापस भू माफिया से दिलवाने को लेकर धन्यवाद....

देवास पुलिस,जिला प्रशासन का भी धन्यवाद साहब जी.....

आप खूब तरक्की करो......


एक बुजूर्ग महिला......
Body:Note-ready to publish pkg news

देवास-कमलनाथ साहब जी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देती हूँ।मेरे पति की मेहनत की कमाई की दुकान का कब्जा वापस भू माफिया से दिलवाने को लेकर धन्यवाद औरदेवास पुलिस,जिला प्रशासन का भी धन्यवाद साहब जी।यह शब्द थे एक बुजूर्ग महिला के जिसकी शहर के तीन बत्ती चौराहा पर ख्वाजा की दरगाह के पास दुकान थी उस दुकान पर सरदार ग्रुप के 10 हजार के इनामी गुण्डे सलीम ने कब्जा कर रखा था।वही प्रदेशभर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त आदेश पर भू माफिया,रेत माफिया,शराब माफिया सहित विभिन्न माफियाओं पर कार्यवाही जारी है।वही देवास जिले भर में विभिन्न माफियाओं पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुजूर्ग महिला नूर बानो ने अपनी दुकान पर सरदार ग्रुप के 10 हजार के इनामी गुण्डे सलीम द्वारा कब्जे की लिखित शिकायत अपनी दुकान के सभी दस्तावेजों के साथ कलेक्टर, SP को लिखित आवेदन देकर की थी।शिकायत मिलते ही कलेक्टर,SP द्वारा जिला प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया व पीड़ित बुजूग महिला को उसकी दुकान का कब्जा बल पूर्वक दिलवाया।
बुजूर्ग महिला को अपनी दुकान का कब्जा मिलते ही व अपनी दुकान पर कुर्सी पर सुकून से बैठी और हाथ जोड़कर मीडिया को बोली की कमलनाथ सरकार को धन्यवाद,SP, कलेक्टर को भी धन्यवाद व मेरे पति की मेहनत की कमाई की दुकान,मेरी मेरे बुढ़ापे के रोजीरोटी का सहारा मेरी दुकान मुझे वापस दिलवाई।

बाईट 01 नूर बानो (बुजूर्ग महिला)

बाईट 02 पीड़ित बुजूर्ग महिला की बहू

बाईट 03 प्रवीण पाटीदार (तहसीलदार)

बाईट 04 श्रीकांत पाण्ड्य( कलेक्टर देवास)

बाईट 05 चन्द्रशेखर सोलंकी (SP देवास)Conclusion:बुजूर्ग महिला नूर बानो ने अपनी दुकान पर सरदार ग्रुप के 10 हजार के इनामी गुण्डे सलीम द्वारा कब्जे की लिखित शिकायत अपनी दुकान के सभी दस्तावेजों के साथ कलेक्टर, SP को लिखित आवेदन देकर की थी।शिकायत मिलते ही कलेक्टर,SP द्वारा जिला प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया व पीड़ित बुजूग महिला को उसकी दुकान का कब्जा बल पूर्वक दिलवाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.