ETV Bharat / state

तय समय पर होंगी स्कूल की परीक्षाएं- स्कूल शिक्षा मंत्री - आगे लॉक डाउन लगेगा

देवास पहुंचे शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्कूल के परीक्षाओं को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि परीक्षाएं तो तय समय पर ही आयोजित की जाएगीय

inder singh parmar
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 3:26 PM IST

देवास। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार देवास जिले के कुसमानिया पहुंचे. यहां इंदर सिंह परमार ने कमल किशोर परमार के यहां शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस बीच में मीडिया से रूबरु होते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कोरोना से संभलने की लोगों से अपील की. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल की परीक्षाओं को लेकर बयान देते हुए बताया कि स्कूल के एग्जाम तय समय पर ही होंगे. राज्य सरकार इसमें कोई फरेबदल नहीं करेगी. हमारे रिपोर्टर ने स्कूल शिक्षा मंत्री से कुछ सवाल किए जिसके बाद उन्होंने इस प्रकार दिए.

तय समय पर होंगी स्कूल की परीक्षाएं- मंत्री इंदर सिंह परमार

सवाल: कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, आगे लॉक डाउन लगेगा?

जवाब: अभी कुछ शहरों में रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय सरकार ने किया है. बाकी लगातार कोरोना की समीक्षा करते हुए जैसी परिस्थिति बनेगी वैसे निर्णय लिए जाएंगे.

सवाल: कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों की परीक्षाओं का क्या होगा?

जवाब: स्कूल की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आयोजित होगी, परीक्षाओं को रोका नहीं जा रहा है. स्कूल की जो कक्षा संचालित हो रही थी उन्हें 31 मार्च तक स्थगित किया गया है.

सवाल: कांग्रेस की स्थानांतरण नीति और भाजपा में अंतर है क्या?

मध्य प्रदेश सरकार की जो स्थानांतरण नीति है. उसके साथ ही शिक्षा स्थानांतरण नीति अलग बनती है. अभी हम दूसरे राज्यों का अध्ययन कर रहे हैं. अच्छी आदर्श स्थानांतरण नीति पर विचार किया जा रहा है. वह तैयार होने पर अवगत करा कर ट्रांसफर नीति लागू की जाएगी.

सवाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं.

जवाब: प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि वे सावधानी बरतें, मास्क लगाएं और 2 फीट की दूरी का पालन करें. क्योंकि इसके अलावा और कुछ ज्यादा करने का नहीं है. कोरोना वैक्सीन में जिनका भी नंबर आ चुका है और जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है. उन लोगों से अपील करता हूं कि टीका लगवाए टीका लगवाने से किसी प्रकार का खतरा नहीं है वह हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करेगा.

देवास। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार देवास जिले के कुसमानिया पहुंचे. यहां इंदर सिंह परमार ने कमल किशोर परमार के यहां शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस बीच में मीडिया से रूबरु होते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कोरोना से संभलने की लोगों से अपील की. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल की परीक्षाओं को लेकर बयान देते हुए बताया कि स्कूल के एग्जाम तय समय पर ही होंगे. राज्य सरकार इसमें कोई फरेबदल नहीं करेगी. हमारे रिपोर्टर ने स्कूल शिक्षा मंत्री से कुछ सवाल किए जिसके बाद उन्होंने इस प्रकार दिए.

तय समय पर होंगी स्कूल की परीक्षाएं- मंत्री इंदर सिंह परमार

सवाल: कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, आगे लॉक डाउन लगेगा?

जवाब: अभी कुछ शहरों में रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय सरकार ने किया है. बाकी लगातार कोरोना की समीक्षा करते हुए जैसी परिस्थिति बनेगी वैसे निर्णय लिए जाएंगे.

सवाल: कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों की परीक्षाओं का क्या होगा?

जवाब: स्कूल की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आयोजित होगी, परीक्षाओं को रोका नहीं जा रहा है. स्कूल की जो कक्षा संचालित हो रही थी उन्हें 31 मार्च तक स्थगित किया गया है.

सवाल: कांग्रेस की स्थानांतरण नीति और भाजपा में अंतर है क्या?

मध्य प्रदेश सरकार की जो स्थानांतरण नीति है. उसके साथ ही शिक्षा स्थानांतरण नीति अलग बनती है. अभी हम दूसरे राज्यों का अध्ययन कर रहे हैं. अच्छी आदर्श स्थानांतरण नीति पर विचार किया जा रहा है. वह तैयार होने पर अवगत करा कर ट्रांसफर नीति लागू की जाएगी.

सवाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं.

जवाब: प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि वे सावधानी बरतें, मास्क लगाएं और 2 फीट की दूरी का पालन करें. क्योंकि इसके अलावा और कुछ ज्यादा करने का नहीं है. कोरोना वैक्सीन में जिनका भी नंबर आ चुका है और जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है. उन लोगों से अपील करता हूं कि टीका लगवाए टीका लगवाने से किसी प्रकार का खतरा नहीं है वह हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.