देवास। जिले के हाटपीपल्या में भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलो वजनी पाषाण प्रतिमा भमोरी नदी में तीन बार तैराई गई. बता दें हर साल डोल ग्यारस के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाता है. हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भगवान नृसिंह की प्रतिमा पानी में तैराई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से मंदिर समिति के सदस्यों ने ही प्रतिमा तैराई.
वहीं प्रतिमा तीनों बार डूब जाए, तो आने वाला साल अनिश्चितताओं से भरा रहता है. इस साल प्रतिमा तीनों बार ही पानी में तैर गई है. तीनों बार प्रतिमा तैरने से आने वाला साल सुखमय होगा. हर साल डोल ग्यारस के अवसर पर दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु हाटपीपल्या पहुंचते हैं और इस आयोजन के साक्षी बनते हैं. हालांकि इस साल कोरोना काल के चलते भव्य आयोजन आयोजित नहीं किया गया है.