देवास। शहर के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा डिलीवरी के समय ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं इस दौरान महिला डॉक्टर मौके से भी चली गई. जिस वजह से परिजनों संग प्रसूता को करीब एक घंटे इंतजार करना पड़ा.
जिला अस्पताल की डॉक्टर पुष्पा पैवया पर एक प्रसूता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी के समय डॉक्टर ने 10 हजार रूपये मांगे. जबकि परिजन पहले भी पैसे दे चुके थे. वहीं परिजनों ने जब हंगामा किया तो डॉक्टर चली गई. जिस कारण प्रसूता और परिजनों को करीब एक घंटे इंतजार करना पड़ा. उस दौरान अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार डॉक्टर मौजूद नहीं था. काफी देर बाद कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ अतुल बिडबाई आए. जिन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया.
देवास जिला अस्पताल का ये कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन नर्स-डॉक्टर पैसे मांगते रहते हैं. वहीं डॉ पुष्पा पवाईया कि कई बार शिकायतें भी की जा चुकी है. इसके बाद भी अब तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है.