ETV Bharat / state

अवैध रेत खनन-परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई, डिजियाना ग्रुप को 163 करोड़ रु. का नोटिस - अवैध रेत खनन

देवास में अवैध रेत खनन और परिवहन करने पर डिजियाना ग्रुप को जिला प्रशासन ने 163 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया है.

District administration handed over billions notice to Digiana Group
जिला प्रशासन ने डिजियाना ग्रुप को थमाया करोड़ों का नोटिस
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:39 PM IST

देवास। जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन करने के मामले में डिजियाना ग्रुप को 163 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया है और आदेश जारी किए गए है. जिसके बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है. कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन ने भी एक ही दिन में रेत माफिया के खिलाफ कड़ी चालानी कार्रवाई की थी. कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभिन्न प्रकार के माफियाओं के खिलाफ निर्देशों के पालन में देवास में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जिला प्रशासन ने डिजियाना ग्रुप को थमाया करोड़ों का नोटिस

देवास में अवैध रेत खनन के मामले में डिजियाना इंड्रस्टीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक तजेंद्रपाल सिंह को रेत के अवैध खनन और परिवहन के लिए 163 करोड़ रुपए की राशि शास्ति आरोपित किए जाने का नोटिस जारी किया गया है. साथ ही 7 दिन में अपना जवाब कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर पेश करने का निर्देश दिया है. इस समय अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

इसके अलावा कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने डिजियाना ग्रुप के पक्ष में स्वीकृत खदानों की सुरक्षा राशि रोकने के लिए कार्यपालिक संचालक स्टेट महानिदेशक कॉर्पोरेशन भोपाल को भी पत्र लिखा है. बता दें कि डिजियाना ग्रुप को इंदौर रेत खनन परिवहन धुंधाखेड़ी में खदान आवंटित है. इसमें अधिक रेत खनन और परिवहन किया गया है. जिसकी जिला प्रशासन ने शनिवार को जांच करवाई थी. इसके बाद ही यह नोटिस जारी किया गया है.

देवास। जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन करने के मामले में डिजियाना ग्रुप को 163 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया है और आदेश जारी किए गए है. जिसके बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है. कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन ने भी एक ही दिन में रेत माफिया के खिलाफ कड़ी चालानी कार्रवाई की थी. कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभिन्न प्रकार के माफियाओं के खिलाफ निर्देशों के पालन में देवास में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जिला प्रशासन ने डिजियाना ग्रुप को थमाया करोड़ों का नोटिस

देवास में अवैध रेत खनन के मामले में डिजियाना इंड्रस्टीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक तजेंद्रपाल सिंह को रेत के अवैध खनन और परिवहन के लिए 163 करोड़ रुपए की राशि शास्ति आरोपित किए जाने का नोटिस जारी किया गया है. साथ ही 7 दिन में अपना जवाब कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर पेश करने का निर्देश दिया है. इस समय अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

इसके अलावा कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने डिजियाना ग्रुप के पक्ष में स्वीकृत खदानों की सुरक्षा राशि रोकने के लिए कार्यपालिक संचालक स्टेट महानिदेशक कॉर्पोरेशन भोपाल को भी पत्र लिखा है. बता दें कि डिजियाना ग्रुप को इंदौर रेत खनन परिवहन धुंधाखेड़ी में खदान आवंटित है. इसमें अधिक रेत खनन और परिवहन किया गया है. जिसकी जिला प्रशासन ने शनिवार को जांच करवाई थी. इसके बाद ही यह नोटिस जारी किया गया है.

Intro:डिजियाना ग्रुप को अवैध रेत खनन-परिवहन पर 163 करोड़ रुपए का नोटिस....

जिला प्रशासन की कार्रवाई....Body:Note-ready to publish pkg news

देवास-जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन करने के मामले में डिजियाना ग्रुप को 163 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया है व आदेश जारी किए गए है। इसके बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मचना तय है। इससे कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन ने भी एक ही दिन में रेत माफिया के खिलाफ कड़ी चालानी कार्रवाई की थी।कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध निर्देशों के पालन में देवास जिले में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिले में अवैध रेत खनन के मामले में डिजियाना इंड्रस्टीज प्रायवेट लिमिटेड के संचालक तजेंद्रपालसिंह को रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के लिए 163 करोड़ रुपए की राशि शास्ति आरोपित किए जाने का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सात दिन में अपना जवाब कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर पेश करने का निर्देश दिया है। इस समय अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने डिजियाना ग्रुप के पक्ष में स्वीकृत खदानों की सुरक्षा राशि रोकने के लिए कार्यपालिक संचालक स्टेट महानिर्देशक कार्पोरेशन भोपाल को भी पत्र लिखा है उपरोक्त अनियमितता के लिए डिजियाना ग्रुप के खिलाफ पृथक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।विदित हो कि डिजियाना ग्रुप इंदौर मध्यप्रदेश रेत खनन परिवहन धुंधाखेड़ी में खदान आवंटित है। इसमें अधिक रेत खनन और परिवहन किया गया है। इसकी जिला प्रशासन ने शनिवार को जांच करवाई थी। इसके बाद ही यह नोटिस जारी किया गया है। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि कुल 4096 वाहनों के अनुसार प्रशमन करने हेतु ठेकेदार को प्रति वाहन कुल दो लाख रुपए के मान से कुल 4096 वाहनों का कुल 81.92 करोड़ रुपए प्रशमन शुल्क आरोपित करने अथवा प्रशमन न करने की स्थिति में प्रति वाहन कुल चार लाख रुपए प्रति वाहन के मान से कुल 4096 वाहनों पर 163 करोड़ रुपए 84 लाख की शास्ति आरोपित करने की कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया है।विदित हो कि पुलिस ने भी 10 जनवरी को देर रात से अलसुबह लगातार कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 60 लाख रुपए की रेत और मशीनरी जब्त की थी। इसके बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया था। इसके बाद से ही जिला प्रशासन रेत के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ मुहिम छेड़ता नजर आया था। इसी के चलते जांच के दौरान सोमवार को डिजियाना ग्रुप के खिलाफ जिला प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

बाईट 01 श्रीकांत पाण्ड्य (कलेक्टर देवास)Conclusion:अवैध रेत खनन और परिवहन करने के मामले में डिजियाना ग्रुप को 163 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया है व आदेश जारी किए गए है। इसके बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मचना तय है। इससे कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन ने भी एक ही दिन में रेत माफिया के खिलाफ कड़ी चालानी कार्रवाई की थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.