देवास। उज्जैन संभाग आईजी आज देवास पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, यहां 200 बेड की व्यवस्था की जानी है. जिला अस्पताल में नर्सिंग सेंटर को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. वहीं ऑक्सीजन की कमी पर बोलते हुए आईजी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी हो, ऐसा कम ही देखने में आया है. पूरे संभाग में ऑक्सीजन है.
दरअसल उज्जैन संभाग कमिश्नर और आईजी आज देवास में पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल में बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जल्द कोविड वार्ड शुरू किए जाने की बात कही. वहीं ऑक्सीजन को लेकर बोले कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है ऑक्सीजन की व्यवस्था है.
देवास : उज्जैन कमिश्नर और आईजी पहुंचे माता टेकरी मंदिर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इधर जिला अस्पताल में नर्सिंग सेंटर को जिला अस्तपाल बनाया जा रहा है जहां 200 बेड रखे जाएंगे. जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन युक्त, 30 बेड सेमी आईसीयू होंगे व बाकी अन्य बेड रहेंगे.