ETV Bharat / state

खातेगांव में वेब सीरीज वाबस्ता की शूटिंग शुरू, स्थानीय कलाकारों को मिल रहा मौका - Devas news

देवास जिले के खातेगांव थाना परिसर स्थित दुर्गा मंदिर से मां दुर्गा की पूजा करने के बाद वेब सीरीज वाबस्ता की शूटिंग शुरु हुई, एसडीओपी निर्भय सिंह, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती समेत वाबस्ता वेब सीरीज के कलाकार और डायरेक्टर मौजूद रहे .

The shooting of Vabasta started
वाबस्ता वेब सीरीज की शूटिंग शुरू
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:14 PM IST

देवास। इन दिनों इंटरनेट पर वेब सीरीज का चलन काफी बढ़ गया है, लोग टीवी-सीरियल या फिर मूवी देखने के बजाए छोटे-छोटे एपिसोड वाली वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसी ही एक वेब सीरीज वाबस्ता (रिश्तों की अजीब दास्तां) की शूटिंग खातेगांव में शुरू की गई, जो 15 दिनों तक चलेगी. ये पहला अवसर है जब खातेगांव और आसपास के क्षेत्र में किसी वेब सीरीज की शूटिंग होगी. खातेगांव पुलिस थाने में भी कुछ सीन फिल्माए गए हैं, जिसके लिए देवास एसपी से अनुमति भी ली गई है.

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

बताया जा रहा है कि स्थानीय कलाकारों को भी वाबस्ता वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा. खातेगांव के मनीष पटेल, पुनीत जैन, प्रतीक यादव, आशीष बाथोले, शिव यादव, विपुल यादव, मास्टर अंशुमन, बेबी काव्या समेत दूसरे स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.

वाबस्ता वेब सीरीज की शूटिंग शुरू

चमकते सितारे निभा रहे किरदार

वेब सीरीज में रजा मुराद, अविनाश वाधवान, सुलक्षणा खत्री और विकास श्रीवास्तव जैसे टीवी सीरियल्स और फिल्मी दुनिया के जाने-माने कलाकार भी अपना किरदार निभाएंगे.
लाइन प्रोड्यूसर अजय शिव ने बताया कि वाबस्ता की खातेगांव और आसपास के इलाकों में शूटिंग करने का मुख्य उद्देश्य मालवा-निमाड़ अंचल के खूबसूरत स्थलों को दिखाकर पर्यटन को बढ़ावा देना है.

देवास। इन दिनों इंटरनेट पर वेब सीरीज का चलन काफी बढ़ गया है, लोग टीवी-सीरियल या फिर मूवी देखने के बजाए छोटे-छोटे एपिसोड वाली वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसी ही एक वेब सीरीज वाबस्ता (रिश्तों की अजीब दास्तां) की शूटिंग खातेगांव में शुरू की गई, जो 15 दिनों तक चलेगी. ये पहला अवसर है जब खातेगांव और आसपास के क्षेत्र में किसी वेब सीरीज की शूटिंग होगी. खातेगांव पुलिस थाने में भी कुछ सीन फिल्माए गए हैं, जिसके लिए देवास एसपी से अनुमति भी ली गई है.

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

बताया जा रहा है कि स्थानीय कलाकारों को भी वाबस्ता वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा. खातेगांव के मनीष पटेल, पुनीत जैन, प्रतीक यादव, आशीष बाथोले, शिव यादव, विपुल यादव, मास्टर अंशुमन, बेबी काव्या समेत दूसरे स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.

वाबस्ता वेब सीरीज की शूटिंग शुरू

चमकते सितारे निभा रहे किरदार

वेब सीरीज में रजा मुराद, अविनाश वाधवान, सुलक्षणा खत्री और विकास श्रीवास्तव जैसे टीवी सीरियल्स और फिल्मी दुनिया के जाने-माने कलाकार भी अपना किरदार निभाएंगे.
लाइन प्रोड्यूसर अजय शिव ने बताया कि वाबस्ता की खातेगांव और आसपास के इलाकों में शूटिंग करने का मुख्य उद्देश्य मालवा-निमाड़ अंचल के खूबसूरत स्थलों को दिखाकर पर्यटन को बढ़ावा देना है.

Intro:खातेगांव में वेब सीरीज वाबस्ता की शूटिंग हुई शुरू

खातेगांव। खातेगांव थाना परिसर स्थित दुर्गा मंदिर से वेब सीरीज वाबस्ता का शुभारंभ मां दुर्गा का पूजा अर्चनाकर किया गया वेब सीरीज का का शुभारंभ एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती वाबस्ता मूवी के कलाकारों डायरेक्टर द्वारा किया गया।
शूटिंग के लिए अभिनेता रजा मुराद, अविनाश वाधवान जैसे बड़े कलाकार पहुंचे, स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मौका।


Body:बता दें इन दिनों इंटरनेट पर वेब सीरीज का चलन कॉफी बढ़ गया है। लोग टीवी सीरियल या मूवी देखने के बजाए छोटे-छोटे एपिसोड वाली वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसी ही एक वेब सीरीज वाबस्ता (रिश्तों की अजीब दास्तां) की शूटिंग खातेगांव में शुरू की गई शूटिंग लगभग 15 दिन चलेगी।
पहला अवसर है जब खातेगांव और आसपास के क्षेत्र में इस तरह किसी वेब सीरीज की शूटिंग होगी। खातेगांव, नेमावर और आसपास इसकी शूटिंग की जाएगी। खातेगांव पुलिस थाने में भी कुछ सीन्स फिल्माए गए जिसके लिए देवास एसपी से अनुमति भी ली गई है
डायरेक्टर देवदत्त गुप्ता और प्रोड्यूसर रत्नेशरूप श्रीवास्तव मुंबई ने बताया कि वाबस्ता एक फेमेली ड्रामा और मर्डर मिस्ट्री है।






देश के वर्तमान परिदृश्य में जिस तरह राजनीतिक फायदों के लिए साम्प्रदायिकता का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसकी वास्तविकता से दर्शकों को यह वेब सीरीज रूबरू कराएगी। वाबस्ता में 45-45 मिनट के 5 एपिसोड होंगे।

इसमें रजा मुराद, अविनाश वाधवान, सुलक्षणा खत्री और विकास श्रीवास्तव (सभी टीवी सीरियल्स और फिल्मी दुनिया के जाने माने नाम हैं) जैसे बड़े कलाकार भी किरदार निभा रहे हैं।
लाइन प्रोड्यूसर अजय शिव ने बताया वाबस्ता के डायरेक्टर देवदत्त को टीवी इंड्रस्ट्री में 21 साल से ज्यादा का अनुभव है। एक था राजा एक थी रानी (जी टीवी), संतोषी मां (एन्ड टीवी) ससुराल सिमर का (कलर्स), हमारी देवरानी (स्टार प्लस), शादी के सियापे (एन्ड टीवी) जैसे कई बड़े सीरियल में डायरेक्टर और लेखक रहे हैं। इनके सफल कॅरियर में अरुणा ईरानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनकी हिंदी फिल्म मुनिया जल्द ही रिलीज होने वाली है, जोकि बाल मजदूर (चाइल्ड लेबर) की एक कहानी पर आधारित है।

स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मौका: वाबस्ता में खातेगांव के मनीष पटेल, पुनीत जैन, प्रतिक यादव, आशीष बाथोले, शिव यादव, विपुल यादव, मास्टर अंशुमन, बेबी काव्या सहित अन्य स्थानीय कलाकारों भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है।




Conclusion:वाबस्ता के लाइन प्रोड्यूसर और अभिनेता
अजय शिव (30) भी मूलतः खातेगांव के ही निवासी हैं। पिछले कई साल से थिएटर कर रहे हैं इसके साथ ही कई टीवी एड में बतौर अभिनेता और टीवी सीरियल और वेब सीरीज में बतौर कॉस्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं।

अजय ने बताया कि वाबस्ता की खातेगांव और आसपास के इलाकों में शूटिंग करने का उद्देश्य मालवा-निमाड़ अंचल के खूबसूरत स्थलों को दिखाकर पर्यटन को बढ़ावा देना भी है।



बाईट- देवदत्त गुप्ता डायरेक्टर वाबस्ता वेब सीरीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.