ETV Bharat / state

Dewas Road Accident: शादी से घर लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल - देवास न्यूज

देवास में शदी से घर लौट रहे बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया. घटना में दो की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है. मृतक में एक दो साल का बच्चा भी है.

Dewas Road Accident
देवास एक्सीडेंट
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:37 AM IST

देवास। जिले के नागुखेड़ी देवास बायपास बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया. भोरासा में शादी में शामिल होकर उज्जैन जा रहे परिवार को नागुखेड़ी देवास बायपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर बैठी परवीन उम्र 25 निवासी बडौद एवं दो वर्ष का एक बच्चा फैजान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मोहम्मद सलीम उम्र 29 निवासी बडौद जिला आगर मालवा गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में दो की मौत: दरअसल परिवार शादी में शामिल होकर अलग-अलग मोटरसाइकिल पर वापस उज्जैन की तरफ जा रहा था. बच्चा फैजान उसके माता-पिता के साथ बाइक पर बैठा था. फैजान के साथ उसकी बड़ी बहन भी मौजूद थी. गाड़ी पर चलते-चलते ही फैजान को नींद आ गई. फैजान की मां ने अपना बेटा मोटरसाइकिल पर ही साथ में ही चल रही ननद की लड़की परवीन को दे दिया. आगे जाकर ये हादसा हो गया. जैसे ही रिश्तेदारों को खबर लगी तो अस्पताल में कोहराम मच गया. जिसने भी सुना वह सन्न रह गया. बालक फैजान के मृत शरीर को स्ट्रेचर पर देखकर माहौल काफी गमगीन हो गया. फैजान के मासूम शरीर को जब परवीन के साथ पोस्टमार्टम रूम में ले जाने लगे तो इमरजेंसी वार्ड के दरवाजे पर बैठी हुई फैजान की मां की आंखों में से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

देवास। जिले के नागुखेड़ी देवास बायपास बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया. भोरासा में शादी में शामिल होकर उज्जैन जा रहे परिवार को नागुखेड़ी देवास बायपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर बैठी परवीन उम्र 25 निवासी बडौद एवं दो वर्ष का एक बच्चा फैजान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मोहम्मद सलीम उम्र 29 निवासी बडौद जिला आगर मालवा गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में दो की मौत: दरअसल परिवार शादी में शामिल होकर अलग-अलग मोटरसाइकिल पर वापस उज्जैन की तरफ जा रहा था. बच्चा फैजान उसके माता-पिता के साथ बाइक पर बैठा था. फैजान के साथ उसकी बड़ी बहन भी मौजूद थी. गाड़ी पर चलते-चलते ही फैजान को नींद आ गई. फैजान की मां ने अपना बेटा मोटरसाइकिल पर ही साथ में ही चल रही ननद की लड़की परवीन को दे दिया. आगे जाकर ये हादसा हो गया. जैसे ही रिश्तेदारों को खबर लगी तो अस्पताल में कोहराम मच गया. जिसने भी सुना वह सन्न रह गया. बालक फैजान के मृत शरीर को स्ट्रेचर पर देखकर माहौल काफी गमगीन हो गया. फैजान के मासूम शरीर को जब परवीन के साथ पोस्टमार्टम रूम में ले जाने लगे तो इमरजेंसी वार्ड के दरवाजे पर बैठी हुई फैजान की मां की आंखों में से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

एक्सीडेंट से जुड़ी कुछ और घटनाएं यहां पढ़ें


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.