देवास। कोरोना वायरस के तहत व लॉक डाउन को देखते हुए उज्जैन रेंज डीआईजी मनीष कपूरिया देवास पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक के बाद लॉकडाउन में दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का हाल जाना और उनसे चर्चा भी की. इस दौरान उन्होंने पूछा कि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो बताइए.
चर्चा के बाद डीआईजी मनीष कपूरिया ने पुलिसकर्मियों को च्वयनप्राश के साथ विटामिन की गोलियां भी दीं और सुरक्षा किट भी प्रदान की.
![dewas renge DIG discussed police person's](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-04-dig-visit-mpc10166_16042020222211_1604f_1587055931_49.jpg)