देवास। एबी रोड पर माता टेकरी के सामने पुलिसकर्मी से झूमा झटकी करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की रात वाहन खड़ा किए जाने की बात को लेकर पुलिसकर्मी और आरोपियों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें आरोपियों ने पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक की धुनाई कर दी. झड़प के दौरान आरोपी शराब के नशे में थे. गिरफ्तार किए गए दोनों युवक गुड्डा सोनी व सुमित कटारिया भाजपा नेता व हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी समर्थक के समर्थक बताए जा रहे हैं. जिनको छुड़ाने के लिए मनोज चौधरी के भाई बलराम चौधरी नाहर दरवाजा थाने पहुंचे.
एसपी ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई: एसपी ने देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि ड्यूटी से लौट रहे हमारे एक पुलिस कर्मी के साथ एक युवक ने झूमा झटकी और हाथापाई की है. जिसपर क्रिमिनल धाराओं में केस दर्ज किया गया है. शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपी झड़प के समय नशे में धुत थे. दोनों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है. ऐसे लोगों पर बहुत ही सख्त कार्रवाई करते हैं पहले भी की है आगे भी करेंगे.
थाने में भिड़े पुलिसकर्मी, गाली गलौज और हाथापाई का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड
वायरल हुआ वीडियो: ड्यूटी के दौरान वाहन खड़ा करने की बात पर पुलिसकर्मी रामेन्द्र भदौरिया और भाजपा नेता व हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी के कथित समर्थक गुड्डा सोनी व सुमित कटारिया के बीच हाथपाई हुई. हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया और आग की तरह फैल गया. वीडियो में दोनों एक दूसरे की कॉलर पकड़े नजर आ रहे हैं और पुलिसकर्मी वायर लेस पर मदद मांगता दिखाई दे रहा है. बाद में पुलिस कर्मी ने नशे में धुत युवक की धुनाई कर दी और दोनों को हिरासत में ले लिया.