देवास। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ कह रहे हैं "या तो तुम्हारे पास पैसा हो या फिर राजनीति में दम हो. इनमें से अगर कोई एक बात आपके पास है तो जो काम आए, उसका उपयोग कर लो. मैंने खातेगांव रेंज का चार्ज लिया. नेतागिरी भरपूर लगाई. वन मंत्री से लेकर सब दूर तक. किसी ने कहा लाख रुपए तो यह लो लाख, यह लो 2 लाख रुपए, 5 लाख तक बांट दिए. बड़ी बात यह है कि 10 लाख मिल भी गए. तो इस प्रकार 5 लाख बढ़ गए तो क्या? मकान सिंगल मंजिल था, डबल कर लिया." Video of Deputy Ranger viral
मकान दो मंजिला, गाड़ी भी नई खरीदी : वायरल वीडियो में डिप्टी रेंजर कह रहे "गाड़ी पुरानी थी नई कर ली. 30x50 का मकान पूरा डबल कर दिया. लोन वगैरह सब निपटा दिए. यहां कुछ भी कर दो." बता दें कि इस प्रकार का ये वीडियो करीब 6 मिनट से अधिक का है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की है. डिप्टी रेंजर मानसिंह गोड़ सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन मंडलाधिकारी देवास प्रदीप कुमार मिश्रा की अनुशंसा पर सीसीएफ उज्जैन ने मानसिंह गोड़ तत्काल निलंबित कर दिया. Video of Deputy Ranger viral
ALSO READ: |
वन विभाग में हड़कंप : निलंबन अवधि में मानसिंह गौड़ का मुख्यालय कार्यालय वन परिक्षेत्र सतवास सामान्य वनमंडल देवास निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी. बता दें कि इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सरकारी विभागों में किस हद तक भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हो चुकी हैं. लोकायुक्त द्वारा लगातार कार्रवाई से भी यह साबित हो रहा है कि सरकारी विभागों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेने में बिल्कुल नहीं हिचकते. Video of Deputy Ranger viral