देवास। शहर से लगे आगरा-बॉम्बे नेशनल हाइवे के रसलपुर बायपास पर सैकड़ों हिन्दू संगठनों ने दोनों तरफ के वाहनों को रोककर चक्काजाम कर दिया. दरअसल दो दिन पहले किसी बात को लेकर कुछ युवकों के साथ और छेड़छाड़ के मामले में युवकों और शहर काजी अब्दुल कलाम का विवाद हुआ था. जिस पर शहर काजी ने फायरिंग कर दी थी. शहर काजी के विरोध में हिंदू संगठन के लोगों ने हाईवे जाम करते हुए उनके खिलाफ 307 की धारा में मामला दर्ज करने को लेकर नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पाठ किया. हाईवे पर चक्का जाम कर गाड़ियों को रोक दिया. इस दौरान रोड के दोनों तरफ 5-5 KM लंबा जाम लग गया. वहीं देवास विधायक ने कहा कि 'जो भी शहर के हित में होगा वहीं फैसला लिया जाएगा.
जानिए क्या था मामला: शहर में दो दिन पूर्व शहर काजी और कुछ युवकों के बीच हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल आरोप है कि शहर काजी ने कुछ लोगों पर फायरिंग की थी. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने कलाम पर फायर करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई. लेकिन शहर काजी पर धारा 307 के तहत केस दर्ज करने को लेकर हिंदू संगठनों ने चक्का जाम कर दिया. देवास से इंदौर गुजरने वाले आगरा-बॉम्बे नेशनल हाईवे पर चक्का जाम को खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कई वाहन जाम में फंसे रहे और लोग घंटो परेशान होते रहे. शहर में विधायक गायत्री राजे पवार ने शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें... |
विधायक ने शांति बनाए रखने की अपील की: इस पूरे मामले मे देवास विधायक गायत्री राजे पवार भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पुलिस अधीक्षक से बंद कमरे में पूरे विषय को लेकर चर्चा की. जिसके बाद यह बयान भी दिया कि शहर में शांति बनी रहे यही हम सब का प्रयास है और मैं सभी समाज जनों से आह्वान करती हूं कि शांति बनाए रखें. वहीं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि "कुछ मांगों को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा चक्का जाम किया गया था. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है, जो भी नियम अनुसार होगा वह किया जाएगा.''