ETV Bharat / state

कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन: बिजली बिल की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध, सज्जन वर्मा बोले - सरकार माफ करे बिजली बिल - कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन देवास

बिजली बिल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में देवास में कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में यह विरोध दर्ज कराया गया.

congress protest
कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 10:28 PM IST

देवास। प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जंगी प्रदर्शन किया गया. बिजली बिल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन हुआ. सज्जन सिंह वर्मा के साथ देवास कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी बिजली ऑफिस पहुंचे. जहां प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर गंभीर आरोप भी लगाए गए.

कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

सज्जन वर्मा का बीजेपी पर निशाना

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, यह सरकार बहरी-गूंगी है, किसी की नहीं सुनती है, इसलिए हम अधिकारियों से ही बात करने आए हैं, इसके पहले सरकार थी जहां पर अधिकारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती थी, और गरीब उपभोक्ताओं का भी बिजली बिल आसानी से माफ हो जाता था, लेकिन अब सरकार इतनी मनमानी कर रही है कि कोरोना की मार के बाद आम आदमी पर बिजली बिलों की मार भी पड़ रही है.

काजू-बादाम बना सियासी मुद्दा, BJP ने ट्विटर पर शेयर की कमलनाथ की फोटो, हवाई सर्वे को बताया पर्यटन

बिजली बिल माफ करने की मांग

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी भी हड़ताल पर है, यह सरकार किसी ना किसी दिन भारत को भी बेच देगी और उसकी शर्त रहेगी कि अडानी-अंबानी उसे खरीद सकते हैं. सरकार ने हर क्षेत्र में महंगाई इतनी बढ़ा दी है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है, हमारी मांग है कि बढ़े हुए बिजली बिलों को माफ किया जाए.

देवास। प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जंगी प्रदर्शन किया गया. बिजली बिल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन हुआ. सज्जन सिंह वर्मा के साथ देवास कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी बिजली ऑफिस पहुंचे. जहां प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर गंभीर आरोप भी लगाए गए.

कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

सज्जन वर्मा का बीजेपी पर निशाना

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, यह सरकार बहरी-गूंगी है, किसी की नहीं सुनती है, इसलिए हम अधिकारियों से ही बात करने आए हैं, इसके पहले सरकार थी जहां पर अधिकारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती थी, और गरीब उपभोक्ताओं का भी बिजली बिल आसानी से माफ हो जाता था, लेकिन अब सरकार इतनी मनमानी कर रही है कि कोरोना की मार के बाद आम आदमी पर बिजली बिलों की मार भी पड़ रही है.

काजू-बादाम बना सियासी मुद्दा, BJP ने ट्विटर पर शेयर की कमलनाथ की फोटो, हवाई सर्वे को बताया पर्यटन

बिजली बिल माफ करने की मांग

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी भी हड़ताल पर है, यह सरकार किसी ना किसी दिन भारत को भी बेच देगी और उसकी शर्त रहेगी कि अडानी-अंबानी उसे खरीद सकते हैं. सरकार ने हर क्षेत्र में महंगाई इतनी बढ़ा दी है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है, हमारी मांग है कि बढ़े हुए बिजली बिलों को माफ किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.