देवास। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक दाने से पैकेजिंग मटेरियल थैली बनाने वाली फैक्ट्री "रालीन पॉलीमर्स" में शनिवार रात को अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं इस आग की चपेट में आने से दो लोग भी झुलसे गए, जिन्हे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका उपचार जारी है.
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड: दरअसल शहर से सटे औद्योगिक क्षेत्र में पैकेजिंग मटेरियल थैली बनाने वाली फैक्ट्री "रालीन पॉलीमर्स" अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई. अंदर रखा सारा सामान, मशीनरी धू-धूकर जलने लगी. आग लगने की सूचना तत्काल औधोगिक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर पहुंची दमकलों ने आग बुझाने का प्रयास शुरु किया. लेकिन रात भर से लगी आग रविवार सुबह तक सुलगती रही. अभी भी 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
बिल्डिंग स्ट्रक्चर हुआ डेमेज: पुलिस बल मौके पर ही मौजूद है. आग की चपेट में आने से दो लोग भी झुलसे गए. जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. आग इतनी भयंकर है कि कंपनी का बिल्डिंग स्ट्रक्चर भी डेमेज हो गया. आग के साथ कंपनी की छत का गिरना लगातार जारी है. भयंकर आग और धुएं के उठने से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने पर परेशानी आ रही है.