ETV Bharat / state

आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला की हालत स्थिर, 11 के खिलाफ केस दर्ज: देवास कलेक्टर - देवास

देवास जिले के सतवास गांव में एक महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. इस मामले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, स्थिति कंट्रोल में है, 11 लोगों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और अधिकारियों के साथ मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

Dewas Collector statement
देवास कलेक्टर
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:23 PM IST

देवास। जिले के सतवास गांव में राजस्व विभाग की टीम के सामने महिला द्वारा आत्मदाह के मामले में कलेक्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. वो 5 फीसदी जली है. कलेक्टर ने बताया कि, राजस्व विभाग की टीम के साथ मारपीट करने और शासकीय काम में बाधा डालने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

आत्मदाह की कोशिश

कलेक्टर ने बताया कि, राजस्व न्यायालय में सरकारी जमीन से रास्ता निकालने के लिए दोनों पक्षों ने आवेदन दिया था, जिस पर सुनवाई की गई थी और न्यायालय में ही दोनों पक्षों की सहमति से रास्ता खोलने की सहमति बनी.

अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने आत्मदाह की कोशिश, ग्रामीणों ने किया पथराव, यहां देखें पूरा वीडियो

पुलिस और राजस्व विभाग की टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची तो रमजान की पत्नी ने आत्मदाह की कोशिश की, उसे बचाने के लिए टीम के अधिकारी भी दौड़े, तो उनके साथ मारपीट की गई है. जिसके बाद 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. टीम पर पथराव के दौरान कुछ अधिकारियों को भी चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है.

देवास कलेक्टर का बयान

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

आरोपी छोटे खां, रमजान खां, शरीफ खां, शेर खां, हबीब खां, मोइन खां, शहीद खां, सफदर खां, हमीद खां, अनीस बी, साबरा बी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

क्या था मामला ?

राजस्व विभाग की टीम और पुलिस जब सतवास गांव में जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जबकि कुछ लोगों ने राजस्व टीम पर हमला भी कर दिया. महिला के पति का कहना है कि, राजस्व विभाग की टीम खेत में सोयाबीन की फसल लगी होने के बाद भी बुलडोजर लेकर पहुंच गई, जिससे फसल खराब हो रही थी. अधिकारियों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने, जिस पर उसकी पत्नी खुद को आग लगा ली. ग्रामीणों के हमले में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी घायल हो गए हैं.

देवास। जिले के सतवास गांव में राजस्व विभाग की टीम के सामने महिला द्वारा आत्मदाह के मामले में कलेक्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. वो 5 फीसदी जली है. कलेक्टर ने बताया कि, राजस्व विभाग की टीम के साथ मारपीट करने और शासकीय काम में बाधा डालने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

आत्मदाह की कोशिश

कलेक्टर ने बताया कि, राजस्व न्यायालय में सरकारी जमीन से रास्ता निकालने के लिए दोनों पक्षों ने आवेदन दिया था, जिस पर सुनवाई की गई थी और न्यायालय में ही दोनों पक्षों की सहमति से रास्ता खोलने की सहमति बनी.

अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने आत्मदाह की कोशिश, ग्रामीणों ने किया पथराव, यहां देखें पूरा वीडियो

पुलिस और राजस्व विभाग की टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची तो रमजान की पत्नी ने आत्मदाह की कोशिश की, उसे बचाने के लिए टीम के अधिकारी भी दौड़े, तो उनके साथ मारपीट की गई है. जिसके बाद 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. टीम पर पथराव के दौरान कुछ अधिकारियों को भी चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है.

देवास कलेक्टर का बयान

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

आरोपी छोटे खां, रमजान खां, शरीफ खां, शेर खां, हबीब खां, मोइन खां, शहीद खां, सफदर खां, हमीद खां, अनीस बी, साबरा बी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

क्या था मामला ?

राजस्व विभाग की टीम और पुलिस जब सतवास गांव में जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जबकि कुछ लोगों ने राजस्व टीम पर हमला भी कर दिया. महिला के पति का कहना है कि, राजस्व विभाग की टीम खेत में सोयाबीन की फसल लगी होने के बाद भी बुलडोजर लेकर पहुंच गई, जिससे फसल खराब हो रही थी. अधिकारियों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने, जिस पर उसकी पत्नी खुद को आग लगा ली. ग्रामीणों के हमले में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी घायल हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.