ETV Bharat / state

देवास: रविवार को बेवजह घूमने पर होगी कार्रवाई, लोगों से घरों में रहने की अपील - Dewas Sunday Lockdown

देवास में कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने लोगों से कोरोना वायरस की रोकथाम में सहयोग देने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि शासन की एडवाइजरी के अनुसार रविवार को घरों से बेवजह ना निकले और संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानियां बरतें. यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क या बेवजह बाहर घूमता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.

dewas-collector-appeal-to-people-to-stay-in-homes
लोगों से घरों में रहने की अपील
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:45 PM IST

देवास। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देवास कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने रविवार को एक अभियान चलाया है. जिसमें बिना मास्क और बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

कलेक्‍टर ने राज्‍य शासन द्वारा एडवाइजरी जारी कर बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर रविवार के दिन भीड़ नियंत्रित करना और लोगों को बेवजह घर से ना निकलने देने के आदेश दिए गए हैं. यदि कोई व्‍यक्ति बिना मास्‍क के और अनावश्यक रूप से बाजार में घूमता पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. कलेक्‍टर ने कहा है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए रविवार को सभी नागरिक घर में ही रहें.

कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, फेस मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक जगहों पर न थूकने और लोगों से हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करने जैसे उपायों पर अमल करें. जिले के सभी नागरिक शासन के निर्देशों का पालन करें और महामारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करें.

कलेक्‍टर ने कहा कि किल कोरोना अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें. घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सहयोग करें. इस सर्वे में महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं.

सर्दी-खांसी जुकाम के साथ ही डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि के लक्षण पाए जाने पर भी जरूरी परामर्श और उपचार नागरिकों को मिल सकेगा. सार्थक एप का उपयोग कर इन जानकारियों की प्रविष्टि की जाएगी. अभियान में जिले की शत-प्रतिशत आबादी को इस सर्वे से कवर किया जा रहा है.

देवास। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देवास कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने रविवार को एक अभियान चलाया है. जिसमें बिना मास्क और बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

कलेक्‍टर ने राज्‍य शासन द्वारा एडवाइजरी जारी कर बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर रविवार के दिन भीड़ नियंत्रित करना और लोगों को बेवजह घर से ना निकलने देने के आदेश दिए गए हैं. यदि कोई व्‍यक्ति बिना मास्‍क के और अनावश्यक रूप से बाजार में घूमता पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. कलेक्‍टर ने कहा है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए रविवार को सभी नागरिक घर में ही रहें.

कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, फेस मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक जगहों पर न थूकने और लोगों से हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करने जैसे उपायों पर अमल करें. जिले के सभी नागरिक शासन के निर्देशों का पालन करें और महामारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करें.

कलेक्‍टर ने कहा कि किल कोरोना अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें. घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सहयोग करें. इस सर्वे में महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं.

सर्दी-खांसी जुकाम के साथ ही डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि के लक्षण पाए जाने पर भी जरूरी परामर्श और उपचार नागरिकों को मिल सकेगा. सार्थक एप का उपयोग कर इन जानकारियों की प्रविष्टि की जाएगी. अभियान में जिले की शत-प्रतिशत आबादी को इस सर्वे से कवर किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.