ETV Bharat / state

Lightning Strike: देवास में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, एक हफ्ते में प्रदेश में गई 9 लोगों की जान - Dewas Breaking News

आकाशीय बिजली गिरने से देवास में हाटपिपल्या क्षेत्र के नानुखेड़ा में तीन लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में इन तीन मौतों के साथ एक हफ्ते में अलग-अलग जिलों में अब तक 9 लोग आकाशीय बिजली के शिकार हो चुके हैं. (Dewas 3 died in lightning strike)(Dewas Breaking News)

Dewas Breaking News 3 people died in lightning Strike
देवास में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 10:15 AM IST

देवास। जिले के हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नानुखेड़ा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से एक दस वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बालक झुलस गया. बताया जा रहा है कि यह सब जंगल में बकरी चराने के लिए गए हुए थे, इस दौरान बारिश शुरू हो गई जिससे बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. तभी अचानक वहां बिजली गिर गई और ये सभी उसकी चपेट में आ गये.

ये हैं आकाशीय बिजली के शिकार मृतक: इस घटना में ग्राम नानुखेड़ा निवासी 45 वर्षीय सकाराम निहाल, 15 वर्षीय पुखराज निहाल और 10 वर्षीय अमन निहाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 11 वर्षीय राजेश निहाल घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. ग्रामीण लालचंद बंगाली ने बताया कि - "इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है. आज हुई दुःखद घटना में गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है".

एक हफ्ते में 9 लोगों की आकाशीय बिजली से मौत: पिछले एक हफ्ते में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 9 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अपनी जान खो चुके हैं. 29 जून को विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के ग्राम तरबरिया-फजलपुर के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा 24 जून को छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में आकाशीय बिजली के कहर ने 3 लोगों की जान चली गई थी, जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. ये लोग पांढुर्णा के 3 अलग-अलग गांव में खेत में काम कर रहे किसान थे. अब देवास में 3 लोग आकाशीय बिजली के शिकार हो गये हैं.(Dewas 3 died in lightning strike)(Dewas Breaking News)

देवास। जिले के हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नानुखेड़ा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से एक दस वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बालक झुलस गया. बताया जा रहा है कि यह सब जंगल में बकरी चराने के लिए गए हुए थे, इस दौरान बारिश शुरू हो गई जिससे बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. तभी अचानक वहां बिजली गिर गई और ये सभी उसकी चपेट में आ गये.

ये हैं आकाशीय बिजली के शिकार मृतक: इस घटना में ग्राम नानुखेड़ा निवासी 45 वर्षीय सकाराम निहाल, 15 वर्षीय पुखराज निहाल और 10 वर्षीय अमन निहाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 11 वर्षीय राजेश निहाल घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. ग्रामीण लालचंद बंगाली ने बताया कि - "इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है. आज हुई दुःखद घटना में गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है".

एक हफ्ते में 9 लोगों की आकाशीय बिजली से मौत: पिछले एक हफ्ते में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 9 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अपनी जान खो चुके हैं. 29 जून को विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के ग्राम तरबरिया-फजलपुर के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा 24 जून को छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में आकाशीय बिजली के कहर ने 3 लोगों की जान चली गई थी, जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. ये लोग पांढुर्णा के 3 अलग-अलग गांव में खेत में काम कर रहे किसान थे. अब देवास में 3 लोग आकाशीय बिजली के शिकार हो गये हैं.(Dewas 3 died in lightning strike)(Dewas Breaking News)

ये भी पढ़ें:

Lightning Strike: विदिशा में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा

Lightning Strike: छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम करते हुए 3 किसानों की मौत

Last Updated : Jul 1, 2022, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.