ETV Bharat / state

Dewas Accident: देर शाम नर्मदा के किनारे जली 3 चिताएं, गांव में पसरा मातम, सड़क हादसे में गई थी दंपति और बेटी की जान

देवास और इंदौर में शनिवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. देवास में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. जिनका देर शाम उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया. उधर, इंदौर में लापरवाही से बाइक चला रहा युवक ट्रक से टकराकर जान से हाथ धो बैठा.

car bike accident
एक ही परिवार के 3 की मौत
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 9:28 PM IST

देवास। जिले के खातेगांव नेमावर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति और उनकी बेटी की जान चली गई. एक ही परिवार के तीनों मृतकों का देर शाम नेमावर में नर्मदा नदी किनारे अंतिम संस्कार किया गया. सड़क हादसे की खबर मिलते ही खातेगांव नगर का माहौल गमगीन हो गया था. क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने मृतक परिवार को 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की. हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार चालक की तलाश में जुट गई है.

car bike accident
एक ही परिवार के 3 की मौत

एक-एक कर तोड़ा दम : जानकारी के मुताबिक, खातेगांव निवासी राजेश राठौड़ अपनी पत्नी सुनीता और बेटी वैशाली के साथ मोटरसाइकिल से नेमावर के प्रसिद्ध शिव मंदिर सिद्धेश्वर महादेव दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच रामनगर के पास सामने से तेज गति से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पर तैनात पायलट महिपाल सिंह राजपूत और आरक्षक हर्षवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान तीनों लोगों की मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, सबसे पहले राजेश ने दम तोड़ा. उसके बाद उनकी पत्नी सुनीता की सांसें थम गईं. इसके कुछ ही देर बाद वैशाली की भी मौत हो गई.

car bike accident
एक ही परिवार के 3 की मौत

MP: सागर में घाट के मोड़ पर पलटी बस, 4 लोगों की मौत, 35 घायल, बस काटकर निकाले गए शव

नई बाइक लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकला था युवक : इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. वह अपनी नई बाइक लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकला था. इसी दौरान सड़क के बीच में खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने एंबुलेंस को फोन लगाया. जो उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. ट्रक को जब्त कर चालक से पूछताछ की जा रही है.

Indore accident: कचोड़ी खाते समय युवक के साथ हादसा, तेज रफ्तार क्रेन की चपेट में आने से मौत

अचानक खराब होने की वजह से खड़ा था ट्रक : तेजाजी नगर थाना पुलिस के मुताबिक, ट्रक अचानक खराब हो जाने की वजह से स्थानीय ब्रिज पर खड़ा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक उससे टकरा गई. दुर्घटना में बाइक सवार आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वह मूल रूप से बागड़ी का रहने वाला था और निजी काम से पीथमपुर की ओर जा रहा था.

देवास। जिले के खातेगांव नेमावर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति और उनकी बेटी की जान चली गई. एक ही परिवार के तीनों मृतकों का देर शाम नेमावर में नर्मदा नदी किनारे अंतिम संस्कार किया गया. सड़क हादसे की खबर मिलते ही खातेगांव नगर का माहौल गमगीन हो गया था. क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने मृतक परिवार को 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की. हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार चालक की तलाश में जुट गई है.

car bike accident
एक ही परिवार के 3 की मौत

एक-एक कर तोड़ा दम : जानकारी के मुताबिक, खातेगांव निवासी राजेश राठौड़ अपनी पत्नी सुनीता और बेटी वैशाली के साथ मोटरसाइकिल से नेमावर के प्रसिद्ध शिव मंदिर सिद्धेश्वर महादेव दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच रामनगर के पास सामने से तेज गति से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पर तैनात पायलट महिपाल सिंह राजपूत और आरक्षक हर्षवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान तीनों लोगों की मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, सबसे पहले राजेश ने दम तोड़ा. उसके बाद उनकी पत्नी सुनीता की सांसें थम गईं. इसके कुछ ही देर बाद वैशाली की भी मौत हो गई.

car bike accident
एक ही परिवार के 3 की मौत

MP: सागर में घाट के मोड़ पर पलटी बस, 4 लोगों की मौत, 35 घायल, बस काटकर निकाले गए शव

नई बाइक लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकला था युवक : इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. वह अपनी नई बाइक लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकला था. इसी दौरान सड़क के बीच में खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने एंबुलेंस को फोन लगाया. जो उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. ट्रक को जब्त कर चालक से पूछताछ की जा रही है.

Indore accident: कचोड़ी खाते समय युवक के साथ हादसा, तेज रफ्तार क्रेन की चपेट में आने से मौत

अचानक खराब होने की वजह से खड़ा था ट्रक : तेजाजी नगर थाना पुलिस के मुताबिक, ट्रक अचानक खराब हो जाने की वजह से स्थानीय ब्रिज पर खड़ा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक उससे टकरा गई. दुर्घटना में बाइक सवार आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वह मूल रूप से बागड़ी का रहने वाला था और निजी काम से पीथमपुर की ओर जा रहा था.

Last Updated : Feb 18, 2023, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.