देवास। जिले के बागली क्षेत्र स्थित कुएं में डूबने से किसान की मौत हो गई, जहां घटना की जानकारी लगते ही परिजनों द्वारा पुलिस को तत्काल सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बागली हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल बागली के चैनपुरा गांव के पास खेत में सोयाबीन की फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए किसान अपने पिता के साथ पहुंचा था, जहां पर पानी लेने के लिए किसान कुएं के पास गया, लेकिन पानी भरने के दौरान ही पैर फिसल जाने से वह कुएं में जा गिरा. युवक को तैरना नहीं आता था, जिसकी वजह से उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.