ETV Bharat / state

खाई में मिला युवक का शव, छह घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस - Dewas

मुहाड़ा घाट की खाई में एक युवक का शव मिला है, युवक की पहचान हो गयी है, लेकिन हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.

खाई में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 1:05 PM IST

देवास। बागली थाना क्षेत्र के इंदौर-उदयनगर मार्ग पर मुहाड़ा घाट की खाई में युवक का शव मिला है. हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

खाई में मिला युवक का शव


⦁ बागली के पास पुंजापुरा गांव का रहने वाला था युवक
⦁ इंदौर से पुंजापुरा अपने घर जाने के लिए निकला था मृतक
⦁ मोहाड़ा घाट के पास खड़ी मिली थी युवक की बाइक
⦁ छह घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिसः परिजन

देवास। बागली थाना क्षेत्र के इंदौर-उदयनगर मार्ग पर मुहाड़ा घाट की खाई में युवक का शव मिला है. हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

खाई में मिला युवक का शव


⦁ बागली के पास पुंजापुरा गांव का रहने वाला था युवक
⦁ इंदौर से पुंजापुरा अपने घर जाने के लिए निकला था मृतक
⦁ मोहाड़ा घाट के पास खड़ी मिली थी युवक की बाइक
⦁ छह घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिसः परिजन

Intro:बागली

खाई में मिला युवक का शव

बागली क्षेत्र के इंदौर उदयनगर मार्ग पर मुहाडा घाट की खाई में युवक का शव पड़ा हुआ मिला बताया जा रहा है कि मृतक बागली के पास पुंजापुरा गांव का रहने वाला है युवक इंदौर से पुंजापुरा अपने घर जाने के के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने युवक की तलाश की तभी पता चला कि युवक की बाईक मोहाडा घाट के पास खड़ी है खाई में जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा था जिसकी सूचना खुडैल थाने पर दी गई खुडैल थाने की पुलीस ने मौके पर जाकर देखा तो बताया कि यह सीमा देवास जिले की है युवक के परिजनों ने उदयनगर थाने पर इसकी सूचना दी लेकिन परिजनों का आरोप है कि करीब 6 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों ने युवक के शव को खाई से निकालकर बाहर निकाला अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है दुर्घटना है या कोई और मामला जांच के बाद ही पता चल सकेगा

बाईट परीजनBody:बागली

खाई में मिला युवक का शव

बागली क्षेत्र के इंदौर उदयनगर मार्ग पर मुहाडा घाट की खाई में युवक का शव पड़ा हुआ मिला बताया जा रहा है कि मृतक बागली के पास पुंजापुरा गांव का रहने वाला है युवक इंदौर से पुंजापुरा अपने घर जाने के के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने युवक की तलाश की तभी पता चला कि युवक की बाईक मोहाडा घाट के पास खड़ी है खाई में जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा था जिसकी सूचना खुडैल थाने पर दी गई खुडैल थाने की पुलीस ने मौके पर जाकर देखा तो बताया कि यह सीमा देवास जिले की है युवक के परिजनों ने उदयनगर थाने पर इसकी सूचना दी लेकिन परिजनों का आरोप है कि करीब 6 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों ने युवक के शव को खाई से निकालकर बाहर निकाला अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है दुर्घटना है या कोई और मामला जांच के बाद ही पता चल सकेगा

बाईट परीजनConclusion:बागली

खाई में मिला युवक का शव

बागली क्षेत्र के इंदौर उदयनगर मार्ग पर मुहाडा घाट की खाई में युवक का शव पड़ा हुआ मिला बताया जा रहा है कि मृतक बागली के पास पुंजापुरा गांव का रहने वाला है युवक इंदौर से पुंजापुरा अपने घर जाने के के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने युवक की तलाश की तभी पता चला कि युवक की बाईक मोहाडा घाट के पास खड़ी है खाई में जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा था जिसकी सूचना खुडैल थाने पर दी गई खुडैल थाने की पुलीस ने मौके पर जाकर देखा तो बताया कि यह सीमा देवास जिले की है युवक के परिजनों ने उदयनगर थाने पर इसकी सूचना दी लेकिन परिजनों का आरोप है कि करीब 6 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों ने युवक के शव को खाई से निकालकर बाहर निकाला अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है दुर्घटना है या कोई और मामला जांच के बाद ही पता चल सकेगा

बाईट परीजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.