देवास। बागली थाना क्षेत्र के इंदौर-उदयनगर मार्ग पर मुहाड़ा घाट की खाई में युवक का शव मिला है. हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
⦁ बागली के पास पुंजापुरा गांव का रहने वाला था युवक
⦁ इंदौर से पुंजापुरा अपने घर जाने के लिए निकला था मृतक
⦁ मोहाड़ा घाट के पास खड़ी मिली थी युवक की बाइक
⦁ छह घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिसः परिजन