ETV Bharat / state

भारी सुरक्षा बल के बीच निकली दलित दूल्हे की बारात, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे जवान

देवास के ऐनाबाद गांव में दलित दूल्हे की बारात को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई. बारातियों के साथ-साथ पुलिस के जवान चलते नजर आए. बता दें कि कुछ दिनों पहले DJ बंद करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दूल्हे के आवेदन पर पुलिस ने बारात को सुरक्षा मुहैया कराई.

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 3:04 PM IST

पुलिस के साए में निकली दलित की बारात

देवास। प्रदेश में दलितों की बारात पर कई तरह के विवाद सामने आ चुके हैं, इसलिए सोनकच्छ के गांव ऐनाबाद में पुलिस की सुरक्षा में एक दलित की बारात निकाली गई.

दलित की बारात,पुलिस सुरक्षा,ज्ञापन,देवास,एमपी,Dalit procession, police security, memorandum, dewas, MP
एसपी को ज्ञापन देता दलित दूल्हा और उसके रिश्तेदार


दरअसल, भगवान सिंह ने अपने रिश्तेदारों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस सुरक्षा देने के लिए एडिशनल एसपी जगदीश डाबर को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद भगवान सिंह को सुरक्षा प्रदान की गई.

पुलिस के साए में निकली दलित की बारात


गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और कोई विवाद नहीं होने दिया. खास बात यह रही कि पुलिस बल के साए में बैंड-बाजे के साथ तो बारात निकाली ही गई, साथ ही दूल्हे ने मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद भी लिया.

देवास। प्रदेश में दलितों की बारात पर कई तरह के विवाद सामने आ चुके हैं, इसलिए सोनकच्छ के गांव ऐनाबाद में पुलिस की सुरक्षा में एक दलित की बारात निकाली गई.

दलित की बारात,पुलिस सुरक्षा,ज्ञापन,देवास,एमपी,Dalit procession, police security, memorandum, dewas, MP
एसपी को ज्ञापन देता दलित दूल्हा और उसके रिश्तेदार


दरअसल, भगवान सिंह ने अपने रिश्तेदारों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस सुरक्षा देने के लिए एडिशनल एसपी जगदीश डाबर को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद भगवान सिंह को सुरक्षा प्रदान की गई.

पुलिस के साए में निकली दलित की बारात


गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और कोई विवाद नहीं होने दिया. खास बात यह रही कि पुलिस बल के साए में बैंड-बाजे के साथ तो बारात निकाली ही गई, साथ ही दूल्हे ने मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद भी लिया.

Especial news

0406 DWS DALIT BARAT


पुलिस के साए में निकली दलित दूल्हे की बारात.....

सुरक्षा करते बाराती नजर आए पुलिस जवान.....

पिछले दिनों क्षेत्र में बारात में dj बंद करने के दो पक्षो में विवाद के बाद आज क्षेत्र के दूल्हे के आवेदन पर पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बारात....

देवास-जिले के सोनकच्छ के ग्राम ऐनाबाद में रहने वाले दलित दुल्हा भगवान सिह पिता प्रभुलाल पवार अपने रिश्तेदारों के साथ SP ऑफिस पहोच कर अपनी बारात निकालने को लेकर पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई थी।SP द्वारा दूल्हे भगवान सिंह को सुरक्षा प्रदान की गई और पुलिस बल के साए में ग्राम ऐनाबाद में आज बेंड बजे के साथ बारात निकाली गई। दूल्हा भगवान सिंह घोड़ी पर भी सवार हुआ और बरात का जुलूस भी पुलिस के साए में क्षेत्र में निकला।साथ ही दूल्हे भगवान सिंह ने मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद भी लिया। दरअसल सोनकच्छ के ग्राम एनाबाद में रहने वाले भगवान सिंह पिता प्रभुलाल पवार का विवाह विवाह होने वाला था।बारात के जुलूस को निकालने के लिए पुलिस सुरक्षा को लेकर दूल्हा एसपी ऑफिस पहुंचा और एडिशनल एसपी जगदीश डाबर को एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि बारात निकालने को लेकर पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए,उसी के चलते भारी पुलिस बल के साए में दुल्हे भगवान सिह की बारात बड़ी धूमधाम से क्षेत्र में निकली।ग्रामीण क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और कोई विवाद नही होने दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.