देवास। कोरोना वायरस को रोकने के लिए मास्क लगाना बहुत उपयोगी माना जा रहा है. इसलिए सरकार से लेकर प्रशासन तक लोगों से मास्क लगाने की आपील कर रहे हैं. वहीं मास्क ना लगने पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन जिसके ऊपर इस नियम का पाल करवाने की जिम्मेदारी है अगर वहीं मास्क न लगाए, तो उन पर कार्रवाई कौन करेगा. ऐसा ही एक मामला देवास में सामने आया है, जहां नगर निगम के कर्मचारी बिना मास्क के काम करते दिखाई दे रहे हैं.
मास्क नहीं पहनने पर चालानी कार्रवाई करने वाले नगर निगम के कर्मचारी खुद ही मास्क नहीं लगा रहे हैं. 'भारत गंदगी छोड़ो' अभियान के तहत मध्यप्रदेश में देवास नगर निगम को नंबर वन लाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी देवास शहर को साफ करने में जुटे हुए हैं. स्वच्छता अभियान के दौरान वार्डों में नगर निगम के कई कर्मचारी बिना मस्क के काम कर रहे हैं, लेकिन इनको टोकने वाला कोई नहीं है. वहीं जब इस बारे में अधिकारियों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और ऐसा कुछ मामला सामने आता है, तो वह जरूर कार्रवाई करेंगे.