देवास। कोरोना को रोकने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण एक तरफ जहां इंसानों को परेशानी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बेजुवान जानवरों के लिए भी यह समय काफी चुनौती पूर्ण है. लोगों का कहीं भी आना जाना बंद होने से इनके सामने भी खाने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में देवास जिले के हाटपिपल्या में कुछ पशु प्रेमी युवाओं ने बानर सेना के सेवा करने की ठानी है और उनके लिए दाना-पानी का जुगाड़ कर रहे हैं.
शहर के ये युवा रोज सुबह 5 से 6 बजे वानरों के लिए खाने पीने का इंतजाम करने धनतलाव घाट पर जाते हैं और इन्हें खाना खिलाते है. खाना खिलाने वाले सुनील जाधव ने बताया कि हम रोज यहीं आते हैं व इन्हें खाना देते हैं. उन्होंने कहा जब तक लॉकडाउन रहेगा हम यहां खाना देने आएंगे. जब देश में इतनी बड़ी विपदा आ गई हो ऐसे में देवास के हाटपिपल्या के सुनील जाधव का वानरों के प्रति ये प्रेम सच में एक मिसाल है.