ETV Bharat / state

कोरोना परोपकार- वानर सेना की सेवा कर रहे युवा, रोज करते हैं इनके खाने की जुगाड़ - कोरोना परोपकार

लॉकडाउन में लोगों का कहीं आना जाना बंद होने से बेजुवान जानवरों के सामने भी पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में देवास के कुछ पशु प्रेमी युवाओं ने वानर सेना की सेवा करने की ठानी है और उनके लिए दाना-पानी का जुगाड़ कर रहे हैं.

Youth serving in the army of monkeys in Dewas
वानर सेना की सेवा कर रहे युवा
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 1:18 PM IST

देवास। कोरोना को रोकने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण एक तरफ जहां इंसानों को परेशानी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बेजुवान जानवरों के लिए भी यह समय काफी चुनौती पूर्ण है. लोगों का कहीं भी आना जाना बंद होने से इनके सामने भी खाने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में देवास जिले के हाटपिपल्या में कुछ पशु प्रेमी युवाओं ने बानर सेना के सेवा करने की ठानी है और उनके लिए दाना-पानी का जुगाड़ कर रहे हैं.

वानर सेना की सेवा कर रहे युवा

शहर के ये युवा रोज सुबह 5 से 6 बजे वानरों के लिए खाने पीने का इंतजाम करने धनतलाव घाट पर जाते हैं और इन्हें खाना खिलाते है. खाना खिलाने वाले सुनील जाधव ने बताया कि हम रोज यहीं आते हैं व इन्हें खाना देते हैं. उन्होंने कहा जब तक लॉकडाउन रहेगा हम यहां खाना देने आएंगे. जब देश में इतनी बड़ी विपदा आ गई हो ऐसे में देवास के हाटपिपल्या के सुनील जाधव का वानरों के प्रति ये प्रेम सच में एक मिसाल है.

देवास। कोरोना को रोकने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण एक तरफ जहां इंसानों को परेशानी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बेजुवान जानवरों के लिए भी यह समय काफी चुनौती पूर्ण है. लोगों का कहीं भी आना जाना बंद होने से इनके सामने भी खाने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में देवास जिले के हाटपिपल्या में कुछ पशु प्रेमी युवाओं ने बानर सेना के सेवा करने की ठानी है और उनके लिए दाना-पानी का जुगाड़ कर रहे हैं.

वानर सेना की सेवा कर रहे युवा

शहर के ये युवा रोज सुबह 5 से 6 बजे वानरों के लिए खाने पीने का इंतजाम करने धनतलाव घाट पर जाते हैं और इन्हें खाना खिलाते है. खाना खिलाने वाले सुनील जाधव ने बताया कि हम रोज यहीं आते हैं व इन्हें खाना देते हैं. उन्होंने कहा जब तक लॉकडाउन रहेगा हम यहां खाना देने आएंगे. जब देश में इतनी बड़ी विपदा आ गई हो ऐसे में देवास के हाटपिपल्या के सुनील जाधव का वानरों के प्रति ये प्रेम सच में एक मिसाल है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.