देवास। देवास में कन्नौद नगर पंचायत ने नगरवासियों के लिए कोरोना वायरस से बचाव और सूचना के लिए कोविड 19 कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम में शासन के आदेश, संदेश अपील के साथ कोविड 19 बुलेटिन प्रसारित किया जाएगा.
नगर पंचायत परिषद ने स्थानीय बस स्टैंड पर नागरिकों को जानकारी देने के लिए कोरोना कोविड 19 कंट्रोल रूम बनाया है. जहां बस स्टैंड से लेकर नगर पंचायत तक जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाकर कोरोनावायरस की जानकारी प्रसारित की जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए दिन में कई बार कंट्रोल रूम से अनाउंसमेंट किया जाता है. जिसमें लोगों से भीड़ ना लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाकर निकलने, दुकानदार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की बार-बार अपील की जाती है.
वहीं हर दिन शाम को 7 बजे कोविड 19 बुलेटिन प्रसारित किया जाता है. जिसमें भारत, मध्य प्रदेश, प्रमुख शहर और देवास जिले में प्रतिदिन की कोरोना की स्थिति के बारे में लोगों को बताया जाता है. इस पूरे कंट्रोल रूम को समाजसेवी ललित बैस नगर पंचायत के सीएमओ राजेश मिश्रा के विशेष सहयोग से संचालित कर रहे हैं. ललित बैस मार्च माह से नगर में अपने निजी चार पहिया वाहन से घूमकर अपील रहे हैं.