ETV Bharat / state

देवास में कांग्रेसियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

देवास जिले के बागली में बीते दिनों आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम के चलते पुलिस ने कई कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसा पर कांग्रेसियों ने केस वापस लेने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

Congress submitted memorandum seeking withdrawal of case filed against Congress workers
केस वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 2:42 PM IST

देवास। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने बागली एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. बीते 16 अगस्त को हटा विधानसभा उपचुनाव और कोरोना महामारी की रोकथाम के विषय को लेकर सिरोलिया में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

जिले के हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कांग्रेस ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी को लेकर टोंक खुर्द ब्लॉक अध्यक्ष भरत पटेल और बरोठा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी पर भी मुकदमा दर्ज किया था. कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने द्वेष पूर्ण तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराए हैं, जबकि हमने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया था.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने भी हॉटपिपलिया विधानसभा में कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर भीड़ एकत्रित किए थे. इसके बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल कांग्रेसियों ने ज्ञापन देकर केस वापस लेने की मांग की है.

देवास। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने बागली एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. बीते 16 अगस्त को हटा विधानसभा उपचुनाव और कोरोना महामारी की रोकथाम के विषय को लेकर सिरोलिया में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

जिले के हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कांग्रेस ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी को लेकर टोंक खुर्द ब्लॉक अध्यक्ष भरत पटेल और बरोठा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी पर भी मुकदमा दर्ज किया था. कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने द्वेष पूर्ण तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराए हैं, जबकि हमने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया था.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने भी हॉटपिपलिया विधानसभा में कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर भीड़ एकत्रित किए थे. इसके बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल कांग्रेसियों ने ज्ञापन देकर केस वापस लेने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.