देवास। कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस 14 दिसम्बर को दिल्ली में 'भारत बचाओ रैली' का आयोजन करने जा रही है. इस रैली को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और रैली के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि आज देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार NRC जैसे मुद्दे ला रही है. हालत बद से बदतर हो गए हैं. अच्छे दिन के वादे के साथ नौजवानों को रोज़गार देने की बात कही गई थी, लेकिन ये तमाम वादे झूठे साबित हुए. आज प्याज 150 रुपए किलो बिक रहा है, लेकिन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई पूछने वाला नहीं है.