देवास। नगरीय निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद है. 20 जुलाई को जब ईवीएम का पिटारा खुलेगा कि नगर सरकार की सत्ता की चाबी किसके हाथों में जनता ने सौंपेगी, इसका पता चलेगा. लेकिन इसके पहले ही ईवीएम में गड़बड़ी और मतदान में हेराफेरी के आरोप लगना शुरू हो गए हैं. देवास कांग्रेस ने नगर निगम देवास के वार्ड क्रमांक 17 और 34 में मतदान आंकड़ों को लेकर गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है.
आंकड़ों में अंतर क्यों है : कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम देवास से मिलकर शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि वार्ड क्रमांक 17 में आने वाले मतदान केंद्र 95 में पीठासीन अधिकारी ने मतदान का कुछ और आंकड़ा बताया है, जबकि निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए प्रमाणित आंकड़ों में काफी अंतर देखा गया है. शिकायत में कहा गया है कि इस मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर सहित कुल वोट संख्या 574 बताई गई.वहीं, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए प्रपत्र में यह संख्या बढ़ाकर 614 कर दी गई.
पोलिंग बूथ में भी हेराफेरी का आरोप : इसी तरह वार्ड क्रमांक32 के पोलिंग बूथ में भी हेराफेरी का आरोप लगाया. दरअसल, इस पोलिंग बूथ पर प्रारूप 8 में पीठसीन अधिकारी ने 612 वोट दर्शाये गये हैं, पर निर्वाचन द्वारा जारी प्रपत्र में 512 वोट दर्शाये गये हैं. इन अंतरों से मनोज राजानी शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है. इस पूरे मामले प्रशासन का कहना है कि ये सिर्फ़ वोटिंग परसेंटेज निकालने के लिए आंकड़ा लिया जाता है. प्रदीप सोनी SDM देवास का कहना है कि गड़बड़ी जैसी कोई आशंका नहीं है. (Dewas Congress complaint to SDM) (Congress leaders allege EVM)