देवास। देवास के वार्ड क्रमांक 21 गंगानगर में जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार से जिला कांग्रेस महामंत्री ओम राठौर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस दौरान ओम राठौर का समर्थन करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व पार्षद राजेश राठौर भी मौके पर पहुंचे.
जिला कांग्रेस महामंत्री ओम राठौर ने बताया कि 21 गंगानगर हमेशा ही विकास कार्य से वंचित रहा है. 15 साल पहले ये कॉलोनी बनाई गई थी, तब से अब तक यहां कोई ठोस विकास कार्य नहीं किए गए.
ओम राठौर का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती भूख हड़ताल जारी रहेगी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजानी ने कहा कि ओम राठौर आज से आमरण अनशन पर बैठे हैं. मैं समझता हूं शहर के अन्य वार्डों में से सबसे ज्यादा समस्या इसी वार्ड में होगी. यहां ना सड़कें बनी हैं, न ड्रेनेज है और लाइट की समस्या के चलते यहां के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. उन लोगों की आवाज उठाने का बिड़ा ओम राठौर ने उठाया है.
मनोज राजानी ने बताया कि कई बार वार्ड की समस्या को लेकर आवेदन दिए गए लेकिन कोरोना का बहाना बताकर कोई निराकरण नहीं किया गया. वहीं ओम राठौड़ के इस अनशन की आवाज प्रशासन के अधिकारियों तक जरूर पहुंचेगी.