ETV Bharat / state

बंद दुकान बिजली विभाग मेहरबान! एक्शन में कांग्रेस, बिलों का पुलिंदा ले पहुंचे कलेक्टर के द्वार - Electricity bill scam exposed in Dewas

देवास में महीनों से बंद पड़ी दुकानों को हजारों का बिजली बिल भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस ने मुद्दे को लपक लिया है. प्रदेश कांग्रेस बिजली बिलों का पुलिंदा इकट्ठा कर कलेक्टर के दर पर पहुंच गई है.

Electricity bill scam exposed in Dewas
देवास में बिजली बिल घोटाला उजागर
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:45 AM IST

देवास। जिले में बंद पड़ी दुकानों के बिल हजार के पार आने लगे है. जिससे कई लोग परेशान हुए बैठे हैं. जिनकी दुकानें दो महीने से बंद पड़ी है. उनके बिजली बिल भी हजार के पार आने से बिजली बिल का घोटाला उजागर हुआ है. जिसके चलते कांग्रेस नेताओं ने हरेक पीड़ित दुकानदार के दर पर दस्तक दी और बिजली बिल की कॉपियां एकत्रित कर उनसे कलेक्टर साहब को अवगत कराया. कांग्रेस का कहना है कि 'बिजली के बिल माफ करने की बात हुई थी लेकिन बंद दुकानों के बिजली बिल हजार के पार आना बिजली विभाग की करतूत बयां करता है.'

शायर मंजर भोपाली को 37 लाख का बिल देने पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, कहा- नहीं भेजा ऐसा बिल

बढ़े हुए बिल से लोग परेशान

हजारों के बिजली बिल से व्यापारी परेशान हैं. खासकर वो, जिन लोगों के धंधे ही 1 हजार से 500 पर टिके हुए हैं. lockdown के बावजूद उनको बिजली बिल ऐसा मिला है जो होश फाख्ता कर रहा है. हजारों के बिल से लोग हैरान है. कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने बिजली के बिल एकत्रित किए और इनसे कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला को अवगत कराया है. कांग्रेस नेता अपनी मुहिम को और धार देने के लिए अन्य लोगों से बिल जुटा रहें हैं. कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी ने देवास विधायक गायत्री राजे पवार को उनका वो बयान भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने कोरोना काल में बिल माफी की बात कही थी. चौधरी ने कहा -जब विधायक ही ध्यान नहीं दे रहे हैं तो कौन ध्यान देगा.

बिजली के बिल का घोटाला हुआ उजागर

दरअसल, 2 महीनों से बंद पड़ी दुकानों में हजारों का बिल पहुंचा तो सब सकते में आ गए. छोटे दुकानदारों के लिए अकल्पनीय था और इसलिए इसे घोटाले से जोड़ कर देखा जा रहा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाने के लिए नायाब तरीका ढूंढ निकाला और बिजली बिल की कॉपियों को एकत्रित कर प्रशासन तक पहुंचाने का फैसला लिया है. इसी के चलते कांग्रेस नेता अब दुकान-दुकान पहुंचकर बिजली बिल की कॉपियां इकट्ठी कर रहे हैं. इनका कहना है बिजली के बिल माफ करने की बात हुई थी लेकिन बंद दुकानों के बिजली बिल हजार के पार जाना बिजली विभाग की करतूत बयां करता है.

देवास। जिले में बंद पड़ी दुकानों के बिल हजार के पार आने लगे है. जिससे कई लोग परेशान हुए बैठे हैं. जिनकी दुकानें दो महीने से बंद पड़ी है. उनके बिजली बिल भी हजार के पार आने से बिजली बिल का घोटाला उजागर हुआ है. जिसके चलते कांग्रेस नेताओं ने हरेक पीड़ित दुकानदार के दर पर दस्तक दी और बिजली बिल की कॉपियां एकत्रित कर उनसे कलेक्टर साहब को अवगत कराया. कांग्रेस का कहना है कि 'बिजली के बिल माफ करने की बात हुई थी लेकिन बंद दुकानों के बिजली बिल हजार के पार आना बिजली विभाग की करतूत बयां करता है.'

शायर मंजर भोपाली को 37 लाख का बिल देने पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, कहा- नहीं भेजा ऐसा बिल

बढ़े हुए बिल से लोग परेशान

हजारों के बिजली बिल से व्यापारी परेशान हैं. खासकर वो, जिन लोगों के धंधे ही 1 हजार से 500 पर टिके हुए हैं. lockdown के बावजूद उनको बिजली बिल ऐसा मिला है जो होश फाख्ता कर रहा है. हजारों के बिल से लोग हैरान है. कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने बिजली के बिल एकत्रित किए और इनसे कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला को अवगत कराया है. कांग्रेस नेता अपनी मुहिम को और धार देने के लिए अन्य लोगों से बिल जुटा रहें हैं. कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी ने देवास विधायक गायत्री राजे पवार को उनका वो बयान भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने कोरोना काल में बिल माफी की बात कही थी. चौधरी ने कहा -जब विधायक ही ध्यान नहीं दे रहे हैं तो कौन ध्यान देगा.

बिजली के बिल का घोटाला हुआ उजागर

दरअसल, 2 महीनों से बंद पड़ी दुकानों में हजारों का बिल पहुंचा तो सब सकते में आ गए. छोटे दुकानदारों के लिए अकल्पनीय था और इसलिए इसे घोटाले से जोड़ कर देखा जा रहा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाने के लिए नायाब तरीका ढूंढ निकाला और बिजली बिल की कॉपियों को एकत्रित कर प्रशासन तक पहुंचाने का फैसला लिया है. इसी के चलते कांग्रेस नेता अब दुकान-दुकान पहुंचकर बिजली बिल की कॉपियां इकट्ठी कर रहे हैं. इनका कहना है बिजली के बिल माफ करने की बात हुई थी लेकिन बंद दुकानों के बिजली बिल हजार के पार जाना बिजली विभाग की करतूत बयां करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.