देवास। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हाटपिपलिया ने सोयाबीन की फसल का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग को लेकर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है. हाटपिपलिया क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है.
किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हाटपिपलिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री राजेश तवर द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री ने बताया कि 21 व 22 अगस्त को हुई बारिश के बाद अचानक सोयाबीन की फसल खराब होने लगी. ऐसा लगा मानो फसल पर एसिड का छिड़काव किया हो. सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है, जिसके कारण अन्नदाता बर्बाद हो गया है.
इसलिए वे सरकार सोयाबिन का मुआवजा देने की मांग कर रहे है. साथ ही मांग की गई कि जल्द ही सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हाटपिपलिया ने सोयाबीन की फसल का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग को लेकर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है.