देवास। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पनौती हैं, जिनके पैर पड़ने सी ही किसान परेशान होने लगते हैं, मध्य प्रदेश लगभग पूरी फसल चौपट हो गई हैं. दरअसल मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआयना करने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल का हेलीकॉप्टर से अनाज मंडी के हेलीपैड पर पहुंचा. जहां कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार को जमकर कोसा.
जिला व सोनकच्छ टोंकखुर्द ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं ने प्रतिनिधि दल का स्वागत किया. जिसके बाद प्रतिनिधि दल किसानों के खेतों में पहुंचा और किसानों से चर्चा कर सोयाबीन की फसल का मुआयना किया.कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल में सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा, डॉ.गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बर्बाद हुई फसल की रिपार्ट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौपेंगे.
इस दौरान नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज पर तंज भी कसा. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जब शिवराज सरकार को पता चला कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज टोंकखुर्द पहुंच रहा है तो वह ताबड़तोड़ अपना टूर बनाकर देवास जिले में पहुंचे. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पनौती ही गलत है. इसके पैर पड़े किसान परेशान हुए, मध्य प्रदेश की संपूर्ण फसल चौपट हो गई हैं. शिवराज भैया ने अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत नुकसान बता दिया. वहीं देवास जिले में 50 प्रतिशत की घोषणा कर रहे हैं. शिवराज सिंह आप हमारे कर्ज माफी योजना के बचे किसानों का कर्जा भी माफ करो.'
सेल्फी के चक्कर में पायलट से हाथापाई
प्रशासनिक अधिकारी जिसमें सोनकच्छ एसडीएम शिवानी तरे टिया, टोंक खुर्द तहसीलदार अभिषेक चौरसिया, कृषि विस्तार अधिकारी पीएस यादव पीडब्ल्यूडी विभाग सहित आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहे. हेलीपैड पर सैकड़ों कार्यकर्ता एक सेल्फी लेने के लिए अंदर घुसे, जहां पायलट और टोंक खुर्द पुलिस के बीच झड़प भी हुई. देवास शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, अशोक कप्तान, जसवंत सिंह राजपूत, पोप सिंह जीरवाय, महेंद्र सिंह तालोद, सूरज सिंह ठाकुर, रविंद्र सिंह भाटी, जसपाल सिंह तालोद, गोविंद सिंह जयसवाल, कृपाल सिंह मकवाना, कुमेर सिंह पांडी, शंकर सिंह कुशवाह, अकबर पटेल विक्रम सिंह गालोंदिया, गुल मोहम्मद पटेल, सलीम पठान, उस्मान पटेल सहित सैकड़ों का कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.