ETV Bharat / state

ओवर ब्रिज पर देवास में कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

देवास में ओवर ब्रिज को लेकर राजनिति गरमाई हुई है, ओवर ब्रिज के स्थान को शिफ्ट करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर इसका श्रय लेकर इस ब्रिज का औचित्य बदलने का आरोप लगाया है.

Dewas
Dewas
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:42 PM IST

देवास। विकास के मुद्दों को लेकर एबी रोड पर ओवर ब्रिज पर देवास की राजनीति गरमाई नजर आ रही है. दरअसल शहर के भोपाल चौराहे के पास माता टेकरी के सीडी मार्ग से होते हुए वन विभाग ऑफिस तक बनने जा रहे ओवर ब्रिज को विधायक गायत्री राजे पंवार के हस्तक्षेप के बाद शिफ्ट कर अपेक्स अस्पताल से मधुमिलन चौराहे पर करने के मुद्दे को लेकर देवास विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आमने सामने आ गए हैं.

कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

'मोदी-शिव' को 'सज्जन' चैलेंज, दम है तो बैलेट से जीतकर दिखाएं बंगाल

कांग्रेस लगा रही बीजेपी पर आरोप

2 किलोमीटर लंबे ओवर ब्रिज को 2019 की स्वीकृति में मिली थी जब देवास में कांग्रेस विधायक थे. कांग्रेस का आरोप है कि बिज्र की तस्वीर बदली जा रही है, बीजेपी श्रेय लेकर ब्रिज का औचित्य बदला जा रही है. ये बात पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने काग्रेंस नेताओं की मौजूदगी में प्रेसवार्ता में में कही, इसी मद्दे को लेकर ये प्रेसवार्ता ली गई. प्रेसवार्ता में कांग्रेस ने भाजपा पर आम जनता से जनहित के मुद्दों पर पक्षपात करने के आरोप भी लगाई और ओवर ब्रिज शिफ्ट करने के मामले को लेकर आड़े हाथ भी लेते नजर आए.

देवास। विकास के मुद्दों को लेकर एबी रोड पर ओवर ब्रिज पर देवास की राजनीति गरमाई नजर आ रही है. दरअसल शहर के भोपाल चौराहे के पास माता टेकरी के सीडी मार्ग से होते हुए वन विभाग ऑफिस तक बनने जा रहे ओवर ब्रिज को विधायक गायत्री राजे पंवार के हस्तक्षेप के बाद शिफ्ट कर अपेक्स अस्पताल से मधुमिलन चौराहे पर करने के मुद्दे को लेकर देवास विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आमने सामने आ गए हैं.

कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

'मोदी-शिव' को 'सज्जन' चैलेंज, दम है तो बैलेट से जीतकर दिखाएं बंगाल

कांग्रेस लगा रही बीजेपी पर आरोप

2 किलोमीटर लंबे ओवर ब्रिज को 2019 की स्वीकृति में मिली थी जब देवास में कांग्रेस विधायक थे. कांग्रेस का आरोप है कि बिज्र की तस्वीर बदली जा रही है, बीजेपी श्रेय लेकर ब्रिज का औचित्य बदला जा रही है. ये बात पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने काग्रेंस नेताओं की मौजूदगी में प्रेसवार्ता में में कही, इसी मद्दे को लेकर ये प्रेसवार्ता ली गई. प्रेसवार्ता में कांग्रेस ने भाजपा पर आम जनता से जनहित के मुद्दों पर पक्षपात करने के आरोप भी लगाई और ओवर ब्रिज शिफ्ट करने के मामले को लेकर आड़े हाथ भी लेते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.