देवास। जिले में कलेक्टर और SP साइकिल पर सवार होकर शहर के भ्रमण में निकले. इस दौरान उन्होंने जनता को संदेश दिया कि किसी भी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि वो प्रतिदिन सुबह 7 बजे से ही भ्रमण पर निकलेंगे और लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएंगे.
इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने वाहनों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा सके. वहीं जरूरत का सामान लेने के लिए परिवार का केवल एक व्यक्ति पैदल या साइकिल से सामग्री लेने आए. किसी भी व्यक्ति को दो पहिया/ चार पहिया वाहन से आने जाने की अनुमति नहीं होगी. केवल पैदल या साइकिल से ही नजदीक के किराना स्टोर/मेडिकल स्टोर से जरूरी सामग्री खरीद सकेंगे.